Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

Hisar Bike Chori News : हिसार बाइक चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

craiyon 150058 Arrested businessman hands tied behind his back by handcuffs looks down seen from

Hisar bike Chori case aaropi girftar

Hisar Bike Chori News : हिसार शहर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गगनदीप उर्फ गुन्नी निवासी मॉडल टाउन, हिसार के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

 

थाना अर्बन एस्टेट हिसार पुलिस के जांचकर्ता मुख्य सिपाही राज सिंह ने जानकारी दी कि थाना अर्बन एस्टेट में न्यू मॉडल टाउन एक्सटेंशन निवासी मोहित द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि वह दिनांक 18 अगस्त, 2025 को अपना मकान बंद कर गांव चला गया था और 28 अगस्त को लौटने पर उसने देखा कि घर के पास खड़ी उसकी मोटरसाइकिल चोरी (Hisar Bike Chori ) हो चुकी थी। शिकायत के आधार पर थाना अर्बन एस्टेट हिसार में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।

पुलिस ने जांच के दौरान Hisar Bike Chori मामले में आरोपित गगनदीप उर्फ गुन्नी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ उपरांत आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version