Hisar City News : Kishor and yuvak kukram
Hisar City News : हिसार शहर के एक मोहल्ले के दिमागी रूप से कमजोर किशोर को 6 अगस्त को तीन अनजान युवकों ने बाइक पर ले जाकर सैक्टर 9-11 के सुनसान एरिया में कुकर्म किया व अश्लील हरकत की। इतना ही नहीं उन्होंने उस दौरान की मोबाइल से वीडियो बना ली। इसके अलावा दूसरे क्षेत्र के एक मोहल्ले में रविवार रात को एक व्यक्ति ने दिमागी रूप से कमजोर 19 वर्षीय युवक के साथ उसी के घर में कुकर्म किया गया।
3 युवक किशोर को बाइक पर ले जाकर किया कुकर्म, वीडियो भी बनाई
Hisar City के एक मोहल्ले की महिला ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मेरा 16 वर्षीय लड़का दिमागी रूप से कमजोर है। मेरा लड़का 6 अगस्त को रात करीब 8.30 बजे बाहर गया था। वह रात करीब 10.45 बजे वापिस आया। बेटे ने मेरे को बताया कि करीब 9 बजे तीन लड़के काले रंग के मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और मेरे को जबर्दस्ती मोटरसाईकिल पर बैठाकर सैक्टर 9-11 की तरफ सुनसान जगह पर ले गए। वहां तीनों लड़कों ने मेरे साथ गलत काम किया और अश्लील हरकत भी की।
उन्होंने गलत काम करने के दौरान मेरी वीडियो बनाई थी। उसके बाद तीनों ने थप्पड़-लात मारी कि तू किसी को बता नहीं पाएगा। वे मेरे को वहीं छोड़कर भाग गए। उसके बाद मैं किसी की स्कूटी पर सवार होकर वापिस आया। मैं इस बारे में अपने तौर पर वीडियो फुटेज व उन लड़कों के बारे में पता करती रही, परन्तु उनका पता नहीं लगा। Hisar City पुलिस ने इस संबंध में 6 पॉक्सो एक्ट व विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
इसके अलावा Hisar City के अन्य मोहल्ले के व्यक्ति ने बताया कि मेरा 19 वर्षीय भतीजा दिमागी तौर पर कमजोर है। भाई का परिवार रविवार रात को एक कार्यक्रम में गया हुआ था और घर पर ताला लगा था। एक व्यक्ति मेरे भतीजे को रात को करीब 11 बजे उसी के घर में ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। साथ ही उसके साथ मारपीट की।
व्यक्ति ने बताया कि भतीजा सहमा हुआ है और गलत काम करने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।