Hisar City News live: Chaudhari jewellers Hisar Kapil Soni death
Hisar City News: हिसार शहर के गांधी चौक पर स्थित एक ज्वेलर्स की अज्ञात परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। जिस समय यह वारदात हुई उसे समय ज्वेलर्स का पिता दुकान के बाहर बैठा हुआ था। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी और सिटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
हिसार में ज्वेलर्स मालिक की मौत बनी रहस्य: जांच करने में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार शहर के ऋषि नगर निवासी कपिल सोनी ने गांधी चौक पर चौधरी ज्वेलर्स के नाम पर दुकान की हुई थी। अन्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह भी कपिल ने अपनी दुकान खोली हुई थी। कपिल दुकान के अंदर बैठा था जबकि उसका पिता भगत सिंह सोनी दुकान के बाहर धूप में बैठा था। दोपहर करीब 1 अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी और जब आसपास के दुकानदार दौड़कर दुकान में पहुंचे।
दुकान में जाकर आसपास के दुकानदारों ने देखा कि कपिल सोनी खून से लथपथ हालत में अपनी दुकान में पड़ा हुआ है। लोगों ने तुरंत ही गंभीर रूप से घायल कपिल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चौधरी ज्वेलर्स पर गोली चलने की सूचना मिलते ही डीएसपी श्रृद्धा सिंह व सिटी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस वारदात की सूचना फॉरेंसिक टीम को दी।
घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट और ना ही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की गहनता से जांच करने में लगे हुए हैं लेकिन घटनास्थल से ना ही तो कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है और ना ही सीसीटीवी फुटेज में कुछ कैद हो पाया है। कपिल सोनी ने सुसाइड किया है या किसी ने गोली मार कर उसकी हत्या की है इसके बारे में भी अभी शंका बनी हुई है, लेकिन उसके पास से उसका लाइसेंस रिवाल्वर पड़ा हुआ था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिवॉल्वर साफ करते समय गोली चली है जो उसके पेट में लग गई।
कपिल सोनी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और शादीशुदा था उसके दो बेटे हैं और वह अपने परिवार में अपने बुजुर्ग माता-पिता के अलावा पत्नी और दोनों बेटों को छोड़कर गया है। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। डीएसपी श्रृद्धा सिंह ने कहा कि मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है और ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है और ना ही सीसीटीवी फुटेज।
दूसरी तरफ मृतक के परिजनों और परिचितों का कहना है कि कपिल सोनी और उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। कपिल सोनी मिलनसार था और सब के साथ अच्छा व्यवहार था। परिवार में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी और ना ही कोई ऐसी बात थी जिसे यह सुसाइड कर सके।

आसपास का दुकानदारों ने बताया कि आदमी सुसाइड का कदम पैसे की तंगी और घर में कलह के चलते उठाता है लेकिन कपिल सोनी के घर में ना ही तो पैसे की कमी थी और ना ही किसी प्रकार का घरेलू कलह था। लेकिन अभी तक कपिल की मौत एक रहस्य बनी हुई है।
हिसार व्यापार मंडल के प्रधान बजरंगदास गर्ग ने कहा कि अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है की गोली अपने आप चली है या कोई गोली मारकर भाग गया। कपिल बहुत ही मिलनसार और हंसमुख इंसान था और वह खुद सुसाइड नहीं कर सकता। मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए और पूरे व्यापार मंडल को इसकी बहुत ही क्षति हुई है।
सूत्रों से पता चला है कि कपिल सोनी ने इस घटना से पहले अपनी पत्नी और भाटला गांव के रहने वाले अपने एक दोस्त के पास फोन किया था। उनसे फोन पर क्या बातचीत हुई है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर सकती है।
इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी अमित कुंडू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी हुई है। पुलिस को दुकान से एक लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ है जिसमें पांच गोलियां भरी हुई थी और एक गोली की खोल बरामद हुई है। पुलिस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच करने में लगी हुई है। पुलिस ने मृतक के शो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है ।