Hisar CM Flying Raid CHC Sisai
Hansi News : हरियाणा के सबसे बड़े गांव एवं हिसार जिले के गांव सिसाय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( CHC Sisai ) पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम में छापेमारी कर दी। CHC Sisai पर Hisar CM Flying Raid की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़ताल मच गया। सीएम फ्लाइंग टीम का नेतृत्व हिसार सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया जबकि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कामिद मोगा को नियुक्त किया गया था। पता चला है कि डॉक्टर के समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर ना आने की शिकायतें मिल रही थी जिसकी वजह से कम फ्लाइंग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसाय पर रेड की है। छापेमारी के दौरान अधिकतर कर्मचारी गैर हजार पे गए और जो कर्मचारी ड्यूटी पर थे वह भी ड्रेस कोड में नहीं थे।
बुधवार की सुबह हिसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में उस समय हड़कंभ मच गया जब सूचना मिली कि सीएचसी सिसाय ( CM Flying Raid CHC Sisai ) पर कम प्लांट की टीम ने छापेमारी कर दी है। छापेमारी के दौरान काफी कर्मचारी ड्यूटी से नजारत पाए गए हैं। ड्यूटी से लापरवाह कर्मचारी तुरंत ही अस्पताल पहुंचे लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। सीएम फ्लाइंग टीम ने कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर सहित दवाओं का रिकॉर्ड भी खंगाला। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान उपचार करवाने के लिए सीएससी में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड भी चेक किया और अस्पताल में मौजूद दावों का रिकॉर्ड और उनकी उपस्थिति का बीमारी किस निरीक्षण किया जा रहा है।
ग्रामीण धर्मवीर, विनोद, कृष्ण, सोनू, राहुल, दिलबाग सिंह, रमेश, कुलबीर सिंह, बलजीत इत्यादि ने बताया कि सिसाय सीएचसी में तैनात डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी पर कभी नहीं आते और वो अपनी ड्यूटी के दौरान काफी लापरवाही बरत रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारियों की गैर जिम्मेदाराना हरकतें आए दिन सामने आ रहे हैं और उनका मरीज और उनके साथ आने वाले उनके घर वालों के प्रति भी व्यवहार काफी चिंता जनक है। गांव के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने पर यह नहीं पता चला कि यह स्वास्थ्य कर्मी है या कोई गांव का ही व्यक्ति इलाज करवाने के लिए आया हुआ है क्योंकि यह कभी भी ड्रेस में नहीं रहते।
CHC Sisai में छापेमारी के दौरान टीम हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। लेकिन यह कम रे काफी समय से बंद पड़े हुए पाए गए और ना ही इनकी कोई पुरानी फुटेज अब तक सामने आई है। जिससे यह साबित हो सके की ग्रामीणों का स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लगाए गए आप सही है या गलत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सीएससी में तैनात महिला कर्मचारियों का बर्ताव तो बहुत ही निराशाजनक है। वह मरीज को दवाई भी फेंक कर देती हैं और बार-बार बाहर निकालने की धमकी देती रहती हैं। ग्रामीणों ने सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि गांव में लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव से हिसार के CHC Sisai कि ग्रामीणों की तरफ से काफी शिकायत मिल रही थी कि कर्मचारी ड्यूटी पर समय पर नहीं आते और ना ही मरीजों को दवाइयां मिल रही हैं। शिकायत के आधार पर टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया तो कुछ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद पाए गए हैं और कुछ कर्मचारी ड्रेस नहीं पहने हुए थे। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और पूरे रिकॉर्ड चेक करने के बाद ही सही जानकारी और कमी उभर कर सामने आएगी। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हुए हैं।