Hisar Commissioner पहुंचे लितानी ; DC ने गुराना व लोहारी राघो में लिया जायजा, जल निकासी के दिए निर्देश, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Commissioner and DC litani visit

Hisar News Today : मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग तथा उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को गांव लितानी का दौरा किया और वहां बारिश के कारण के जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंडलायुक्त ने जल निकासी को लेकर किए गए प्रबंधन की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

screenshot 2025 0908 1946286155429155973212959


अधिकारियों द्वारा Hisar Commissioner को अवगत करवाया गया कि गांव से पानी निकालने के हर संभव प्रयास जारी हैं। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जल निकासी की गति बढ़ाने के लिए तुरंत प्रभाव से 2 बीटी और 3 ईपीए पंपसेट लगाए जाएं, साथ ही अतिरिक्त 4 मोटरों की खरीद व किराए पर भी व्यवस्था (jal Nikasi Nirdesh ) करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

 

img 20250908 wa00861117087134079032638

Hisar Commissioner अशोक कुमार गर्ग ने ग्रामीणों से मुलाकात कर पीने के पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य मूलभूत जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव में तुरंत फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। स्कूलों में पानी भरने की समस्या पर उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए उन्हें अस्थायी तौर पर अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाए।

 

img 20250908 wa00835954649948223208580


Hisar Commissioner ने कहा कि प्रशासन जल निकासी के कार्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जो भी फंड की आवश्यकता होगी उसे तुरंत उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

 


गांव लितानी के दौरे के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने ग्रामीणों से कहा कि जल निकासी के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने गांव गुराना का दौरा कर लोहारी राघो माइनर के साथ बन रही ड्रेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जल निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और अधिकारियों को अतिरिक्त पंप सेट लगाकर जल निकासी करने के भी निर्देश दिए।

 


इस मौके पर बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, पूर्व मंत्री अनूप धानक, तहसीलदार राहुल, बिजली, सिंचाई व पंचायत विभाग के अधिकारी, सरपंच बलवान सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

screenshot 2025 0908 1946535016861906671992968
img 20250908 wa00868960705787438700243
img 20250908 wa00644820931210909545267

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading