Hisar Commissioner and DC litani visit
Hisar News Today : मंडलायुक्त अशोक कुमार गर्ग तथा उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को गांव लितानी का दौरा किया और वहां बारिश के कारण के जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंडलायुक्त ने जल निकासी को लेकर किए गए प्रबंधन की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों द्वारा Hisar Commissioner को अवगत करवाया गया कि गांव से पानी निकालने के हर संभव प्रयास जारी हैं। इस पर मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि जल निकासी की गति बढ़ाने के लिए तुरंत प्रभाव से 2 बीटी और 3 ईपीए पंपसेट लगाए जाएं, साथ ही अतिरिक्त 4 मोटरों की खरीद व किराए पर भी व्यवस्था (jal Nikasi Nirdesh ) करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करें और जलभराव की समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

Hisar Commissioner अशोक कुमार गर्ग ने ग्रामीणों से मुलाकात कर पीने के पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य मूलभूत जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव में तुरंत फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए। स्कूलों में पानी भरने की समस्या पर उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए उन्हें अस्थायी तौर पर अन्य स्कूलों में शिफ्ट किया जाए।

Hisar Commissioner ने कहा कि प्रशासन जल निकासी के कार्य को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जो भी फंड की आवश्यकता होगी उसे तुरंत उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा भी दिया जाएगा।
गांव लितानी के दौरे के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने ग्रामीणों से कहा कि जल निकासी के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने गांव गुराना का दौरा कर लोहारी राघो माइनर के साथ बन रही ड्रेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जल निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों की जानकारी ली और अधिकारियों को अतिरिक्त पंप सेट लगाकर जल निकासी करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, पूर्व मंत्री अनूप धानक, तहसीलदार राहुल, बिजली, सिंचाई व पंचायत विभाग के अधिकारी, सरपंच बलवान सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.














