Hisar Crime News Today, Bahawalpur gambling Samachar
Hisar Crime News : हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हिसार पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 55900 की नगदी भी बरामद की है। जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ हिसार सदर थाना में मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाईवे पैट्रोल सर्विस बहबलपुर के पास से जुआ खेलते 6 आरोपी काबू, ₹55,900 नकद व ताश के पत्ते बरामद
हिसार जिले में जुआ व सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर हिसार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाईवे पैट्रोल सर्विस, गांव बहबलपुर के पास बने कमरे में ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को काबू किया है। मौके से ₹55,900/- नकद राशि एवं 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं।
हिसार में जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपितों की पहचान
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सदर हिसार पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर हाईवे पैट्रोल सर्विस बहबलपुर के पास कमरे में जुआ खेल रहे अनूप पुत्र महेन्द्र निवासी धानसू, राजबीर पुत्र परमानंद निवासी बाड़ो पट्टी, सुरेन्द्र पुत्र पाला राम निवासी हसनगढ़, राहुल पुत्र बीरभान निवासी बहबलपुर, कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी धानसू तथा मामन पुत्र राममूर्ति निवासी धानसू को काबू कर जुआ में प्रयुक्त 55900 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए।
हिसार में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के कब्जे से बरामद ताश के पत्तो व नगदी को पुलिस ने कब्जे लेकर उपरोक्त आरोपियों को खिलाफ थाना सदर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई ।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












