Hisar Dhanyavad Rally में CM नायब सिंह सैनी ने करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की
Hisar Dhanyavad Rally News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि आज़ाद नगर में अर्बन हेल्थ सेंटर का निर्माण जल्द शुरू होगा। पनिहार चक में भूमि उपलब्ध होने पर सब हेल्थ सेंटर खोला जाएगा और आज़ाद नगर के एक प्राइमरी स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। श्री नायब सिंह सैनी ने यह और अन्य घोषणाएं हिसार के नलवा में आयोजित धन्यवाद रैली को सम्बोधित करते हुए की। इस अवसर पर रैली के संयोजक एवं नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे। ( Latest News Hisar )
मंगाली सब तहसील, बालसमंद तहसील और आदमपुर उपमंडल में होंगे अपग्रेड :
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगाली को सब तहसील, बालसमंद को तहसील और आदमपुर को उपमंडल दर्जा देने के प्रस्ताव पर कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। संबंधित आवेदन कमेटी को प्रस्तुत किए जाने पर इस मांग को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, सिवानी उपमंडल को भिवानी जिले से हिसार जिले में शामिल करने के लिए आवश्यक फिजिबलिटी चेक करवाने के बाद नॉर्म्स पुरे होने पर इसे हिसार जिले में शामिल किया जाएगा। ( Haryana CM Nayab Saini latest News )

उन्होंने कहा कि पनिहार चक में पीने के पानी की समस्या के समाधान हेतु रावलवास सब माइनर पर वॉटर पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 4.72 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे। आज़ाद नगर कैमरी रोड (वार्ड 18 व 19), पटेल नगर (वार्ड 16) में सीवरेज और बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए 33 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। ओपी जिंदल माइनर का विस्तार 1.43 करोड़ रुपये से किया जाएगा, जबकि रातेरा तलवंडी खरीफ चैनल पाइपलाइन परियोजना 32.19 करोड़ रुपये की लागत से चालू की जाएगी। ( Hisar News Today )
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बालसमंद बराह क्लस्टर में 33.24 लाख रुपये और पनिहार-चौधरीवास क्लस्टर में 106 करोड़ रुपये से सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो इरिगेशन परियोजनाएँ शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए 322 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी ड्रेन की क्षमता बढ़ाने और रतेरा तलवंडी खरीफ चैनल के लिए पानी उपलब्ध कराने की परियोजना भी बनाई जाएगी। उन्होंने नलवा क्षेत्र के खालों की मरम्मत, हिसार घग्घर ड्रेन की क्षमता वृद्धि, पटरी पक्का करने और कैमरी, गंगवा, पातन, आर्य नगर, मात्रश्याम और शाहपुर के आबादी क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार ड्रेन को पक्का करने की भी घोषणा की । ( Nalwa dhanyavad Rally News )
मुख्यमंत्री ने कहा कि नलवा क्षेत्र की 215 किलोमीटर लंबी 61 सडक़ें डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में होने के कारण आवश्यकतानुसार ठीक करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 46 किलोमीटर की 10 सडक़ों पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने 186 किलोमीटर की 56 सडक़ें 93 करोड़ रुपये की लागत से विशेष मरम्मत करवाने की भी घोषणा की। साथ ही, मार्केटिंग बोर्ड की 85.49 किलोमीटर की 21 सडक़ों, जो डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में हैं, को भी आवश्यकतानुसार ठीक कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 20.79 किलोमीटर की 5 सडक़ें 2.46 करोड़ रुपये से 31 अक्टूबर तक विशेष मरम्मत की जाएगी।
मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ें और ग्रामीण विकास के लिए क्षेत्र को 5-5 करोड़ रुपये जारी
नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल जी के नाम पर नलवा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये और खेतों की 25 किलोमीटर रास्तों को पक्का करने की घोषणा की गई। इसके अलावा, नलवा विधानसभा क्षेत्र में मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ें और ग्रामीण विकास के लिए क्षेत्र को 5-5 करोड़ रुपये जारी करने की भी घोषणा की।
मंगाली होगा महाग्राम में शामिल :
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंगाली की पांच पंचायत द्वारा सहमति देने पर मंगाली को महाग्राम के अंदर शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्राम पंचायत हमें कलेक्टर रेट के ऊपर भूमि उपलब्ध करने पर मंगाली से रावत खेड़ा रोड को पायल गांव से जोडऩे हेतु सडक़ का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने फिजिबलिटी चेक करवा कर बालसमंद रोड को हिंदवान मोड से राजस्थान मोड तक फोर लेन करने और कैमरी माइनर के साथ-साथ तोशाम रोड से कैमरी गंगवा लिंक रोड वाया कैमरी रोड अंडरग्राउंड माइनर तथा सडक़ निर्माण करवाने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि बरवाला विधानसभा क्षेत्र में मिली जीत में नलवा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसके लिए उन्होंने नागरिकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की ढ़ाणियों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था हो चुकी है। अब अब वहां पर्याप्त शुद्घ पेयजल पहुंचाने की योजना बनाई जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने हलके के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से विधायक रणधीर पनिहार द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करने का भी आग्रह किया।
नलवा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य धन्यवाद रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पहुंचने पर विधायक रणधीर पनिहार तथा पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने संयुक्त रूप से बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी वर्गों और क्षेत्रों के संतुलित विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोगों के उत्थान और जनकल्याण के लिए राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली के कायल हैं। हंसता चेहरा, ना थकने वाले व्यक्ति, ऐसे मुख्यमंत्री विरले ही मिलते हैं। चुनाव में जो वादे किए, बहुत से वादे पूरे कर दिए, बाकी अब करेंगे। ऐसे सच बोलना, हर किसी मुख्यमंत्री के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इतना काम किया है कि उन्होंने विपक्षियों को बेरोजगार कर दिया है। इसलिए उनके नाम के आगे अब बेरोजगार लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नलवा के विकास के लिए विधायक रणधीर पणिहार निरंतर प्रयासरत हैं। हर समय वो लोगों के काम के लिए तत्पर रहते हैं। इस क्षेत्र में चौधरी भजन लाल के समय विकास हुआ उनके शासनकाल के स्वर्णिम दौर को वापिस लाने का प्रयास हम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य के हर वर्ग की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सबको एकजुट होकर आगे बढऩा है।
विधायक रणधीर पनिहार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने नलवा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं का जिस पारदर्शिता और तेजी से क्रियान्वयन हो रहा है, वह वास्तव में सराहनीय है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा आज एक विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है।
विधायक पनिहार ने कहा कि नलवा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया है, शिक्षा संस्थानों का विस्तार हुआ है, स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं और किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों व योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी की नीतियां गांव, गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों के हित में हैं, जिससे हर वर्ग को न्याय और अवसर मिल रहा है। इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र में विकास की इस रफ्तार को और गति दी जाए।
उन्होंने कुछ नई मांगें रखते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों का पुनर्निर्माण, खेल स्टेडियमों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति योजनाओं का विस्तार और युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाए।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नागोरी गेट स्थित श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंचकर मथा टेका और प्रदेश में सुख-समृद्धि बनाए रखने की कामना की। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुओं के उपदेश मानवता, सेवा और समानता के प्रतीक हैं।
धन्यवाद रैली में नलवा विधायक रणधीर पनिहार, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, पूर्व मंत्री अनूप धानक, पूर्व विधायक जोगी राम सिहाग, पूर्व विधायक दूड़ा राम, बीजेपी महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, महापौर प्रवीण पोपली, हिसार जिलाध्यक्ष डॉ आशा खेदड़, हांसी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, बीजेपी हिसार प्रभारी जवाहर सैनी, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, संजीव रेवड़ी, हनुमान वर्मा तथा उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त नीरज सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

















