Hisar Doctor Bhavna Murder Case Update : शादी समारोह में डा. भावना और उदेश की हुई थी मुलाकात

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Doctor Bhavna Murder Case Update

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिसार में राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के गांव अनंतपुरा की रहने वाली 25 साल की डा. भावना यादव और आरोपित उदेश दोनों पहली बार 2018 में एक शादी समारोह में मिले थे। दोनों में उसी समय जान पहचान हुई थी। दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ गया और उसी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पहले भी कई बार डा. भावना आरोपित उदेश से मिलने के लिए हिसार में आई थी। दोनों के बीच फोन पर भी लंबी बातें होती रहती थी। डा. भावना आरोपित उदेश पर तलाक देने का दबाव बना रही थी। जिसके चलते उदेश ने डा. भावना को पेट्रोल छिड़कर जला दिया था। गंभीर रूप से घायल डा. भावना की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 24 अप्रैल की रात को मौत हो गई थी।

डॉक्टर भावना मर्डर केस अपडेट।

एमबीबीएस करने के लिए 2018 में गई थी फिलीपर्णीसः जानकारी के अनुसार मृतक डा. भावना की मां गायत्री देवी आरोपित उदेश यादव की मामी की चचेरी बहन है। वह 2018 में एमबीबीएस करने के लिए फिलीपींस चली गई थी। फिलीपींस जाने से पहले दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थी। उसके बाद 2019 में आरोपित उदेश की एचएयू में क्लर्क की नौकरी लग गई थी।

भावना मर्डर केस में आरोपी उदेश गिरफ्तार।

कुछ दिन पहले उदेश की पत्नी गई थी गांव

जानकारी के अनुसार शादी के बाद उदेश अपनी पत्नी के साथ लुदास रोड स्थित किसान आश्रम के पास अपने क्वार्टर में रहने लगा था। रेवाडी आने जाने में परेशानी होने के चलते ही कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी अपने तीन साल के बेटे को लेकर वापस गांव में ससुराल चली गई थी। उसके बाद से उदेश अकेला रह रहा था। 21 अप्रैल को डा. भावना दिल्ली में टेस्ट देने के लिए गई। दो दिन तक अपनी बहन के पास रूकी।

दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। आरोपित उदेश से पूछता जारी है। पूछताछ के दौरान मामले से जुड़ी सभी परतें खुलती जाएंगी।

  • शशांक कुमार सावन, पुलिस

अधीक्षक, हिसार

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link