Hisar Evening News : हिसार शाम की बड़ी खबरें: पराली प्रबंधन, बाल महोत्सव, नशा विरोधी जागरूकता, रेलवे ठहराव और वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar Evening News 01 october 2025

पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अतिरिक्त आय का साधन भी है पराली प्रबंधन : उपायुक्त अनीश यादव


Hisar News : उपायुक्त अनीश यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि पराली का सही से प्रबंधन करना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ अतिरिक्त आय का साधन भी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और पराली प्रबंधन के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।


बुधवार को उपायुक्त ने पराली को जलने से रोकने की दिशा में गठित की गई फील्ड कमेटी के सदस्यों की बैठक लेते हुए कहा कि वे किसानों से लगातार संवाद बनाए रखें और उन्हें पराली के उपयोग के बारे में जानकारी दें। जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर किसान को पराली प्रबंधन के बेहतर साधन उपलब्ध कराए जाएं। पराली जलाने से बचना हम सभी के हित में है क्योंकि इससे प्रदूषण की समस्या बढ़ती है। यदि किसान पराली को संसाधन के रूप में अपनाते हैं तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी फायदेमंद होगा।

 

 


उन्होंने बताया कि पराली को जलाने के बजाय इससे बायो-ईंधन, खाद, पशु आहार और अन्य उत्पाद बनाए जा सकते हैं। इससे न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि पराली का सही प्रबंधन किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और साथ ही पर्यावरण की रक्षा में भी अहम योगदान देगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नगराधीश हरिराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


बाल महोत्सव 2025 : बाल भवन परिसर में 13 से 18 अक्तूबर तक होगा जिला स्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन


Hisar Evening News : जिला बाल कल्याण परिषद हिसार द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव 13 से 18 अक्तूबर तक बाल भवन परिसर हिसार में आयोजित होगा।

 


यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों की कला और हुनर को मंच प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर विजेता बच्चों को आगे जोनल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा।

 

 

उन्होंने बताया की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन गूगल लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe5k7f2EuihTmUqL3Prbf95jNl2qjnN4DaBwgYHezUOVj-pDg/viewform  के माध्यम से अपनी प्रविष्टियां भेजनी होंगी। केवल गूगल लिंक द्वारा भेजी गई प्रविष्टियां ही मान्य मानी जाएंगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, जिनमें पहली से पांचवीं कक्षा तक, छठी से आठवीं कक्षा तक, नौवीं से दसवीं कक्षा तक तथा ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा शामिल हैं।

 

 


उन्होंने बताया कि आयोजन से जुड़ी शर्तों में बच्चों को आयु व कक्षा का प्रमाण पत्र विद्यालय प्रमुख से प्रमाणित करवाना होगा। प्रतिभागियों को अपनी सामग्री स्वयं लानी होगी। डांस प्रतियोगिता में पेन ड्राइव, कैसेट या साथी कलाकारों का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन अश्लील/द्विअर्थी गीतों की अनुमति नहीं होगी। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में आटा, दाल, गेहूं जैसे खाद्य पदार्थों का प्रयोग वर्जित रहेगा और निर्णायक मंडल का फैसला अंतिम होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी व प्रविष्टियां भेजने के लिए अभिभावक 9812598126 और 9992673949 पर संपर्क कर सकते हैं या व्हाट्सएप के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।


32 वर्ष की सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हुए जनसंपर्क विभाग के सदस्य भजन पार्टी फूल कंवार


Hisar latest news : जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सदस्य भजन पार्टी फूल कंवार लगभग 32 वर्ष की सेवा पूरी कर सेवानिवृत हो गए हैं। कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी गई।

 


फूल कंवार सदस्य भजन पार्टी के पद पर 2 नवंबर 1993 को भर्ती हुए थे। उन्होंने हिसार के अलावा कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद एवं भिवानी में लगभग 32 साल अपना कार्यकाल पूर्ण निष्ठा व दायित्व के साथ निभाया। ड्रामा इंस्पेक्टर अनिल एवं कलाकार आजाद सिंह खांडा सहित अन्य विभागीय कलाकारों ने विदाई गीत गाकर उनके लगभग साढ़े 32 साल के कार्यों की प्रशंसा की। भजन पार्टी द्वारा विदाई समारोह गीत प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया गया।

 


विदाई समारोह में सदस्य भजन पार्टी फूल कंवार की पत्नी मूर्ति देवी, उनके पुत्र अशोक एवं पौत्री बानी और सिवानी सहित उनके पारिवारिक एवं लेखाकार सत्यवीर सिंह, आईसीए नरेंद्र सिंह, लिपिक अशोक मलिक, लिपिक सुरेश पूनिया, भजन पार्टी से मनोज कुमार, सूरजभान, सुंदर सिंह नागर, राजेंद्र, मंजीत, कुलदीप, कर्मबीर सिंह, रणबीर सिंह, आशीष कुमार, दीपक, मीना, सुष्मिता आदि मौजूद रहे।

 

सेवा पखवाड़ा के तहत नलवा आईटीआई में नशा विरोधी मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


Latest News Hisar : सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नलवा में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और ग्राम पंचायत नलवा के सहयोग से नशा विरोधी मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील कौशिक ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. विश्वास यादव द्वारा किया गया।

सेवा पखवाड़ा के तहत नलवा आईटीआई में नशा विरोधी मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीएसपी तनुज शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही मार्ग चुनने से भविष्य उज्ज्वल होता है, जबकि नशा नाश की जड़ है। मुख्य वक्ता जिला नागरिक अस्पताल हिसार के सुकून काउंसलर राहुल शर्मा ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान की जानकारी दी और बताया कि नशा एक मीठा जहर है। उन्होंने सिविल हॉस्पिटल हिसार में संचालित सुकून केंद्र की सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी।

 

जिला पुलिस हिसार टीम नशा मुक्त के सदस्य हवा सिंह बिश्नोई ने पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। पुलिस कर्मचारी सविता ने साइबर क्राइम से बचाव के सुझाव दिए और किरण ने महिला अपराध रोकथाम संबंधी जानकारी दी। वहीं, मानसिक रोग विभाग से पहुंचे श्रवण व राजेश ने मानसिक रोगों से बचाव और टेली मानस हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की। बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुष्प्रभावों को दिखाया। कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा न करने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील सचदेवा, कपूर सिंह, सुखविंदर सिंह, विजय सिंह सहित संस्थान के अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



सेवा पखवाड़े के तहत आईटीआई छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, एचएयू का भी किया भ्रमण


Hisar iti News:
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्राओं और स्टाफ ने मिलकर संस्थान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर स्वच्छता के महत्व को समझा और परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

सेवा पखवाड़े के तहत आईटीआई छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, एचएयू का भी किया भ्रमण

 


यह जानकारी देते हुए संस्थान के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्वच्छता अभियान के उपरांत छात्राओं के लिए काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में विशेषज्ञों ने छात्राओं को करियर से संबंधित मार्गदर्शन दिया और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उपयोगी जानकारी साझा की। छात्राओं ने भी काउंसलिंग सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सवाल रखे। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से 75 छात्राओं को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण भी करवाया गया। इस दौरान छात्राओं ने विश्वविद्यालय में चल रहे शैक्षणिक एवं शोध कार्यों को नजदीक से देखा। भ्रमण के दौरान उन्हें कृषि, विज्ञान और तकनीक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।

 

 

बरवाला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री से मिला प्रतिनिधि
Hisar Barwala News :
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला रेलवे स्टेशन पर अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (19613) और अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (19614) ट्रेनों के ठहराव तथा स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए आरक्षण खिड़की की सुविधा शुरू करने व रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करने के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन इन ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन ठहराव न होने से उन्हें नजदीकी अन्य स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता है।


कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस संबंध में क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला था। उन्होंने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर पर ट्रेन ठहराव, आरक्षण खिड़की और रेलवे ओवरब्रिज की मांग की थी। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को रेलवे मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों के समक्ष सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बरवाला स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

हरियाणा सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संत महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के अंतर्गत महापुरुषों की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार 13 महापुरुषों की जयंतियां मनाई जानी हैं। इसी क्रम में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 5 से 7 अक्तूबर 2025 तक किया जाएगा।


यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के विचारों और आदर्शों का प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर आगामी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading