Hisar Fraud of Rs 16 lakh in forex trading
Hisar News : फॉरेक्स ट्रेडिंग ( Forex Trading Investment ) में निवेश करा अच्छा लाभ देने का झांसा देकर 16 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहतक से आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
आजाद नगर Hisar निवासी प्रीतम सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि रोहतक निवासी आरोपी वीरेंद्र बल्हारा, बिश बर सैनी निवासी ढाणी कुम्हारान (हांसी) और जतिन कुमार निवासी गांधी कॉलोनी हांसी ने अपने परिचित होने का विश्वास दिलाते हुए एलीट ट्रेड वार्ड कंपनी ( Elite pad ward company ) में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
अच्छे लाभ का लालच देकर शिकायतकर्ता से विभिन्न तिथियों में कुल 16,00,000 रुपए की राशि ली गई। शुरू में लाभ के रूप में 71,529 रुपए लौटाए गए। उसके बाद कोई भुगतान नहीं किया गया। बाद में शिकायतकर्ता ने राशि वापस मांगी तो उसे धमकियां दी गईं।
Azad Nagar police station Hisar के जांच अधिकारी उप निरीक्षक मेनपाल ने बताया कि आजाद नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर 31 जनवरी 2025 को केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी वीरेंद्र बल्हारा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों जतिन और विशंबर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी वीरेंद्र से गहन पूछताछ जारी है।