Narnaund News : खाना खाकर सोए (mazdooron ki mot after dinner ) दो लोगों की मौत, गांव में मचा हड़कंप
Narnaund News : हिसार जिले के सीसर गांव में रात को खाना खाकर सोए दो मजदूरों की ( Sisar gaon mazdooron ki mot after dinner ) से मौत हो गई। जब रात को दोनों युवकों के पेट में दर्द हुआ तो उन्हें उपचार के लिए हांसी के अस्पताल में लाया गया लेकिन उनके गंभीर हालत को देखते हुए पहले हांसी और बाद में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और 2 नंबर को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक बिहार से धान की रोपाई करने के लिए हिसार जिले के गांव सिरसा में कपिल के खेत में आए थे कि इस रात उनकी मौत हो गई।
खाना खाकर सोए ( Death After Dinner ) दो युवकों की पेट में दर्द होने से मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव सीसर निवासी कपिल के खेत में धान की रोपाई करने के लिए बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के माधोपुर गांव के युवकों के एक टोली धान की रोपाई करने के लिए 5 जुलाई को आई थी। सभी प्रवासी मजदूर रात को खाना खाने के बाद कपिल के खेत में बने कमरे में सो गए थे। रात को प्रवासी मजदूरों में से रामनाथ और मुकेश के पेट में अचानक तेज दर्द ( death after dinner ) होने लगा।
उनके साथ आए अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना कपिल को दी तो कपिल तुरंत ही खेत में पहुंचा और दोनों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कपिल ने बताया कि हिसार हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जब वे दोनों को अगर वहां मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उनकी जांच करने के बाद अमृत घोषित कर दिया।
दोनों मृतकों की पहचान बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के माधोपुर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय रामनाथ और 32 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। इसकी सूचना मिलते ही बास थाना पुलिस अग्रोहा मेडिकल कॉलेज कौन सी और दोनों मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के शवों का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ताकि यह पता चल सके की आखिरकार दोनों ने शाम के खाने में क्या खाया था और किस वजह से उनके पेट में दर्द होने से उनकी मौत हुई है।
hisar hansi narnaund sisar gaon mazdooron ki mot after dinner
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.