हिसार जिले के गांव सोरखी में दो गाड़ियों से 76 पेटी अवैध शराब बरामद
Hisar News : दिल्ली हिसार नेशनल हाईवे पर स्थित हांसी क्षेत्र के गांव सोरखी बस स्टैंड के पास हांसी पुलिस की एएनसी टीम ने ने चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से भारी मात्रा में सप्लाई की जा रही अवैध शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने शराब सप्लाई करने जा रहे दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
Hisar Hansi sorkhi Village huge quantity of illegal liquor was seized from two vehicles
हांसी पुलिस की एएनसी टीम अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्त कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग-अलग गाड़ियों में शराब भरकर गांव सोरखी से निकलेंगे। एएनसी स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए गांव सोरखी बस स्टैण्ड रोड़ पर नाकाबन्दी कर दी। ( Latest Hansi News in Hindi )
सुचना अनुसार दो गाड़ी आती दिखाई दी। ब्रेजा गाड़ी चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया। गाड़ी को कब्जे में लेकर चैकिंग दौरान 21 पेटी अवैध शराब बरामद हुई और स्कार्पियों गाड़ी सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी के अन्दर से 55 पेटी शराब बरामद हुई। व्यक्ति से शराब बारे पुछा तो कोई बिल व परमिट पेश नही कर सके। ( Sorkhi Village News)
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना बास में शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गाड़ियों व अवैध शराब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। एएनसी स्टाफ हांसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साहिल निवासी भाटोल जाटान निवासी साहिल व भिवानी जिले के गांव मुंढ़ाल खुर्द निवासी औमबीर उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। ( Hansi latest News in Hindi )
हांसी पुलिस प्रवक्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव सोरखी बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है और शराब को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उनके खिलाफ बास पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। ( Narnaund News in Hindi )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.