Hisar janpvad samiti meeting: Latest News Haryana
Hisar News : हिसार में जन्म परिवार समिति की बैठक में वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य न होने और अवैध कब्जा सहित अनेक मुद्दे उठे। वहीं एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी काम के बदले उसे पैसे नहीं देने की शिकायत आई। जिला उपायुक्त ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।
जन परिवाद समिति की बैठक में 9 शिकायतों पर सुनवाई
हिसार लघु सचिवालय परिसर के जिला सभागार में वीरवार को जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की मासिक बैठक में विधायक रणधीर पनिहार व उपायुक्त महेंद्र पाल ने परिवादों की सुनवाई की। बैठक के दौरान एजेंडे में शामिल 15 शिकायतों पर सुनवाई की गई, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। शेष शिकायतों को आगामी बैठक तक के लिए लंबित रखा गया। उपायुक्त ने लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि जनता की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए।
बैंक लोन माफ करवाने की फरियाद

बैठक में बरवाला निवासी रोहताश गुप्ता पुत्र स्व0 जुगलकिशोर गुप्ता के प्रॉपर्टी संबंधी परिवाद, गांव बधावड़ निवासी इन्द्रो देवी पत्नी कृष्ण के बैंक लोन को माफ करवाने संबंधी फरियाद तथा सेक्टर 14 निवासी सत्य नारायण गर्ग एवं अन्य द्वारा ऐरन गोल्ड सुक प्रोजेक्ट के संबंध में रखे गए परिवाद को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया। टिब्बा दानाशेर मिलगेट निवासी रेखा पत्नी बिट्टू द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित फलैट दिलवाने संबंधी परिवाद पर उपायुक्त महेंद्र पाल ने पूरा केस बनाकर मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए।
सेक्टर-21पी के निवासियों द्वारा नई सब्जी मंडी को कचरा मुक्त बनाने के परिवाद पर उन्होंने समस्या का निस्तारण करने और जगह-जगह कचरा प्वाइंट बनने से रोकने के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव बोबुआ के जल घर के टैंकों की साफ-सफाई करवाने की मांग पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सभी गांवों के जलघरों की साफ-सफाई करवाते हुए टीडीएस को कम करने की दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने की सख्त हिदायत दी।
सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप से धोखाधड़ी
गांव धांसू निवासी लक्ष्मण पुत्र अमीलाल द्वारा सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप के माध्यम से वितीय धोखाधड़ी की शिकायत पर उपायुक्त ने कोर्ट के आदेशानुसार प्रार्थी के रूपये दिलवाए जाने और पूरे केस की समीक्षा व सघन जांच के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मलापुर के सरपंच द्वारा गांव में पेयजल की समस्या रखे जाने पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि 15 फरवरी तक समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
सड़क निर्माण और अवैध कब्जा हटाने की गुहार
आदमपुर निवासी चन्द्रपाल द्वारा गांव आदमपुर में नीम अड्डा से डाब रोड़ सड़क निर्माण तथा उस पर से अवैध कब्जा हटवाने संबंधी शिकायत पर उपायुक्त ने मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए और लोक निर्माण विभाग को उक्त सडक़ व आसपास की अन्य सडक़ों को भी रिपेयर करने की हिदायत दी। विभाग की और से अवगत करवाया गया कि अगले दो से तीन दिन में गड््डों को भरने व फरवरी माह में बिटुमिन से सड़क रिपेयर करने का व्यापक कार्य किया जाएगा।

मकान मालिक पर काम के पैसे ना देने और ट्रैक्टर ट्राली जप्त करने का आरोप
गांव सनियाना निवासी मंजीत सिंह पुत्र वजीरचन्द ने मकान मालिक पर काम के पैसे न देने व उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करने की शिकायत रखी, जिस पर पुलिस विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि दोनों पक्षों से बात करके मामले का समाधान कर दिया गया है। शास्त्री नगर निवासी सुनिता पत्नी रामजीलाल द्वारा भादरा के ठेकेदार द्वारा मजदूरी की राशि न देने संबंधी शिकायत पर श्रम विभाग के अधिकारियों को पुलिस के सहयोग से प्रार्थी के पैसे दिलवाने की हिदायत दी गई।
सरपंच पर ग्रांट के पैसों में गड़बड़ी का आरोप
गांव सुंडावास निवासी सुनील कुमार पुत्र शेर सिंह द्वारा गांव के सरपंच द्वारा पक्का खाल का निर्माण न करवाने व ग्रान्ट के पैसे में गड़बड़ी करने तथा वन विभाग से बिना एन0ओ0सी0 के हरे पेड़ों की कटाई करने संबंधी शिकायत पर काडा विभाग को पुरी स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाने की शिकायत
ग्लोबल स्पेस निवासी प्रार्थी अविनाश भाटिया द्वारा पैसे देने के बाद भी राज दरबार बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करवाने की शिकायत रखी गई, जिस पर पुलिस विभाग को जांच के निर्देश दिए गए, वहीं डीटीपी कार्यालय की और से बताया गया कि संबंधित कंपनी को नोटिस दे दिया गया है। इसके उपरांत एफआईआर करने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक के उपरांत सचिवालय परिसर में पार्किंग की समस्या को लेकर हई चर्चा के दौरान उपायुक्त ने बताया कि परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण जल्द ही करवाया जाएगा।
इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम के आयुक्त नीरज, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, नगराधीश हरिराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।