Hisar latest news bike Chori case update
Hisar Latest News : हिसार में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए हिसार पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले एक आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
चोरी की बाइक खरीदने के मामले में भूना का युवक गिरफ्तार
हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह बाइक मात्र 5 हजार रुपए में खरीदी थी। पुलिस जांच नहीं है भी सामने आया कि आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक 22 जुलाई 2024 को हिसार के सिविल लाइन थाना एरिया से चोरी की गई थी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए उसने बाइक के नंबर प्लेट को भी बदला हुआ है। ताकि चोरी की बाइक को पुलिस की नजरों से बचाया जा सके। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव ढाणी गोपाल निवासी अजय के रूप में हुई है।
इस संबंध में सिविल लाइन थाना में मुख्य सिपाही एवं जांच अधिकारी ममता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सॉरी की मोटरसाइकिल खरीदने के मामले में भूना क्षेत्र के अजय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि उसने यह चोरी की बाइक कम पैसे में खरीदी थी और पुलिस को चकमा देने के लिए इसके नंबर प्लेट भी बदल रखी थी। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।