Hisar News : रेहड़ी चालकों की रोजी-रोटी छीन रहे हिसार मेयर, आप नेता बोले गरीबों पर अत्याचार नहीं होगा सहन

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar mayor is snatching livelihood of street vendors, AAP leader said atrocities on poor will not be tolerated

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अतिक्रमण के नाम पर गरीब रेहड़ी चालकों की रोजी-रोटी छीनना निंदनीय : राजेंद्र सोरखी

Hisar News : आम आदमी पार्टी के हिसार जिला अध्यक्ष एवं हांसी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे राजेंद्र सोरखी ने कहा है कि नगर निगम हिसार के मेयर ने अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर गरीब रेहड़ी चालकों को निशाना बनाते हुए उनकी रोजी. रोटी छीनकर उन्हें सड़क पर लाने का काम किया है। आप नेता राजेंद्र सोरखी ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश की जनता पर तरह. तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं। आज कर्मचारी, मजदूर, किसान, व्यापारी, छात्र सहित हर वर्ग सरकार के खिलाफ किसी न किसी समस्या या मांगों को लेकर आंदोलन चलाए हुए है। सरकार ओछे हथकंडे अपना कर अत्याचार व अन्याय करने पर तुली हुई है।

 

आप नेता राजेंद्र सोलंकी।

आप पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोरखी ने कहा कि जनता का मूलभूत सुविधाओं से ध्यान हटाकर अतिक्रमण हटाने के नाम पर हल्ला मचा दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि नगर के जिन मुख्य बाजारों व सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए था, वहां पर अभी तक मेयर या नगर निगम की टीम का कर्मचारी तक भी नहीं पहुंचा है। केवल गरीब रेहड़ी चालकों को अतिक्रमण के नाम पर मोहरा बनाया जा रहा है। उनसे दो टाइम की रोटी का निवाला तक छीना जा रहा है। सरकार की इन नीतियों का आम आदमी पार्टी डटकर विरोध करेगी।

 

उन्होंने नगर निगम प्रशासन व सरकार को सुझाव दिया कि अच्छा होता इन रेहड़ी चालकों को पहले उचित स्थान पर स्थाई बंदोबस्त करके वहां रेहडयां लगाने की इजाजत दी जाती, उसके बाद अतिक्रमण या अन्य कोई अभियान चलाना चाहिए था। निगम प्रशासन व सरकार की मंशा केवल और केवल गरीब आदमी को रोजी. रोटी से मोहताज करना है। आम आदमी पार्टी सरकार की जन विरोधी नीतियों का डटकर विरोध करती रहेगी।

 

Weather update Haryana,

हिसार के सेक्टर में दो गुटों में भिड़ंत, दो घायल,

हिसार कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करवाने गई दो युवतियां एक ही दिन लापता, मचा हड़कंप,

विधायक सावित्री जिंदल के प्रयासों से चंडीगढ़ गुरुग्राम रेल मार्ग से जुड़ा हिसार, दो ट्रेनों के मिली सौगात,

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link