image_editor_output_image-685154935-1750393722314.png
Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव माजरा की बेटी निधि पंघाल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। निधि की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

Narnaund News : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव माजरा की बेटी निधि पंघाल ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। निधि की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। निधि पंघाल एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं। पिता नरेश किसान हैं और मां निर्मला गृहणी हैं। निधि ने के अपनी पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की और हर मोड़ पर अनुशासन व समर्पण दिखाया। वह अपने चाचा प्रदीप पंघाल के पास हिसार में रहकर पढ़ाई करती है।

Hisar Narnaund Majra village Farmer daughter Nidhi Panghal becomes a flying officer

निधि ने दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल से की। इसके बाद हिसार के जाट कॉलेज से बीएससी (नॉन. मेडिकल) और फिर एचएयू से स्कॉलरशिप के साथ एम. एस.सी. पूरी की। निधि एन.सी.सी. की कैडेट भी रही हैं और उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। एन.सी.सी. के दौरान ही उन्होंने एयर फोर्स जॉइन करने का निर्णय लिया। ( Latest Hansi News Today )

 

वर्ष 2024 में निधि का चयन एयरफोर्स एकेडमी में पायलट ट्रेनिंग के लिए हुआए जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया तीसरा रैंक हासिल किया था। करीब एक साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद निधि ने फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया और वर्दी पहनने का गौरव प्राप्त किया। निधि का कहना है कि उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पूरी तरह पढ़ाई पर ध्यान दिया। ( ( Latest Hisar News Today )


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading