Hisar Narnaund Parveen murder Case of Munger Bihar
हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव कापड़ो निवासी प्रवीण की बिहार के मुंगेर में चाकू मारकर ( Parveen murder Case of Munger Bihar ) हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हांसी पुलिस की स्टाफ टीम ने सब इंस्पेक्टर रविकांत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए प्रवीण हत्याकांड के दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
JRS college Munger blind Murder मामले में दुसरा आरोपी बिहार से गिरफ्तार, चाकू मारकर की थी हत्या
स्पेशल स्टाफ इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर रविकांत ने बताया आरोपित ने पुछताछ में बताया प्रवीन ने प्रिया को पांच लाख पचास हजार रुपये दे दिये थे। प्रवीन अपने रुपए वापस लेने को लेकर प्रिया को फोन करता था। फिर प्रिया के साथ हमने रूपए देने के बहाने प्रवीन को जमालपूर जिला मुंगेर बिहार में बुलाकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर 2 जनवरी की रात को JRS college Munger के पास सुनसान जगह पर चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गये थे। ( Hisar latest News in Hindi )
स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस ने Munger blind Murder मामले में दुसरे आरोपित धर्मेन्द्र पुत्र शंभुलाल निवासी बधूवन तालाब जिला जमुई बिहार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड दौरान आरोपित से गहनता से पूछताछ की जावेगी। इस मामले में आगामी जांच अभी जारी है और बाकी बचे आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले की मुख्य आरोपित प्रिया अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर है। ( Bihar Munger News in Hindi )
गौरतलब है कि गांव कापड़ो निवासी प्रवीण दिसंबर 2024 में गुरुग्राम नौकरी करने की बात कह कर घर से गया था। लेकिन वहां जाने के बाद प्रवीण का अपने परिजनों के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ। जब परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर फोन मिलाया तो उसका फोन बंद मिला। काफी तलाश करने के बाद भी प्रवीण का कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों ने प्रवीण की गुमशुदगी की शिकायत नारनौंद पुलिस थाने में दी। पुलिस जांच में सामने आया कि गुरुग्राम में नौकरी करते समय प्रवीण की दोस्ती प्रिया नाम की महिला के साथ हुई थी और अक्सर उससे फोन पर बातचीत भी होती थी। ( Hansi News Abtak )
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रवीण से प्रिया ने 5 लाख उधार लिए थे और वह रुपए वापस लेने के लिए प्रिया के घर बिहार गया है। पुलिस जब जांच करते हुए बिहार पहुंची तो बिहार पुलिस ने अवगत करवा की जेआरएस कॉलेज मुंगेर में एक युवक की लावारिस डेड बॉडी मिली है तो पुलिस ने मृतक के कपड़ों के मुताबिक परिजनों से संपर्क किया तो मृतक की पहचान प्रवीण के रूप में हुई।
नारनौंद पुलिस की कार्रवाई से बिहार के मुंगेर में हुई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझ गई। हांसी पुलिस और बिहार के मुंगेर पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर प्रिया के घर छापेमारी की तो प्रवीण हत्याकांड से पर्दा उठ गया और सामने आया कि प्रवीण कीच कुमार कर हत्या की गई है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.