Hisar News : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बालावास गांव में किया पेयजल परियोजना का शिलान्यास

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Hisar News : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बालावास गांव में किया पेयजल परियोजना का शिलान्यास
---Advertisement---
Hisar News: Cabinet Minister Ranbir Singh Gangwa laid the foundation stone of drinking water project in Balawas village

नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है हरियाणा सरकार : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा

Hisar News : हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बालावास गांव में एक महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इस परियोजना के अंतर्गत 250 मिमी की डक्टाइल आयरन पाइप से 11,400 मीटर की लंबाई में जल आपूर्ति लाइन बिछाई जाएगी। दो पंप सेट 2500 एलपीएम क्षमता के लगाए जाएंगे, जो 60 बीएचपी की शक्ति से 55 मीटर हेड तक पानी को पंप करेंगे। निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बालावास गांव में 681.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह जल आपूर्ति प्रोजेक्ट नलवा और बालावास क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा और यह जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना बीएनसी सिवानी फीडर से नलवा और बालावास वाटर वर्क्स तक जल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।

Hisar News : कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बालावास गांव में किया पेयजल परियोजना का शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बीएनसी सिवानी फीडर के गांव नलवा एवं बालावास के जलघर हेतु कच्चे पानी की परियोजना पर कार्य किया जाएगा। इस जल परियोजना से इन ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार गांव-गांव तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है। उपस्थित ग्रामीणों ने सरकार द्वारा शुरू की गई इस परियोजना के लिए कैबिनेट मंत्री का आभार प्रकट किया और आशा जताई कि इससे उनकी वर्षों पुरानी जल की समस्या का अंत होगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने जन सुनवाई भी की, जिसमें उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को समझकर समाधान सुनिश्चित कर रहे है।
कार्यक्रम में एसई पब्लिक हेल्थ आरके शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बरवाला में हाईवे किनारे झाड़ियां में मिला महिला का लावारिस हालत में शव, नहीं हुई पहचान,

हिसार में साइबर ठग ने Selling VIP Mobile Numbers Online का झांसा देकर 45670 रुपये हड़पे, आरोपित यूपी से गिरफ्तार,

क्या आपकी पत्नी आपसे या आपके पैसे से प्यार करती है, पैसे और जमीन ज्यादा से प्यार करने वाली पत्नियों से रहे सावधान,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link