Hisar News Today: bijali line incident Haryana
Hisar News: हिसार में बिजली की तारों को ठीक करने खंभे पर चढ़े एक कर्मचारी को अचानक दौरा पड़ गया। बेहौंश होकर कर्मचारी नीचे गिरने वाला था कि तारों में उलझ गया। कर्मचारी की हालत देखकर वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों के होश उड़ गए। कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों को बिजली के पोल से नीचे उतरा और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
Hisar City News: बिजली लाइन ठीक करते बिजली कर्मचारी को आया मिर्गी का दौरा
हिसार शहर के फव्हारा चौक पर स्थित खालसा पेट्रोल पंप के नजदीक बिजली निगम के कुछ कर्मचारी बिजली लाइन के पुराने तारों को बदलने में लगे हुए थे। इसी दौरान बिजली के खंभे पर चढ़े एक कर्मचारी को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। दौरा पड़ते ही कर्मचारी बेहौंश हो गया और वह जमीन पर गिरने से पहले बिजली के तारों में उलझ कर जमीन और आसमान के बीच लटक गया।

वहां पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने जब अपने साथी कर्मचारियों की हालत देखी तो उनमें हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर हिम्मत दिखाते हुए सीढ़ी के सहारे कर्मचारी सुमेश को बिजली के तारों से बचाकर नीचे उतारा और उपचार के लिए तुरंत ही अस्पताल भेज दिया। पीड़ित बिजली कर्मचारी का उपचार हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
साथ में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि गांव राजली निवासी सुमेश हिसार शहर के फव्हारा चौक स्थित खालसा पेट्रोल पंप के पास बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ था कि इस दौरान उसका मुर्गी का दौरा पड़ गया। गनीमत ये रही कि दौरा पड़ने से जब वो बेहौंश होकर जमीन पर गिरने वाला था तो उसका पांव बिजली के तारों में उलझ गया और वह नीचे गिरने से बच गया। जिससे उसकी जान बाल बाल बच गई।

इस संबंध में बिजली निगम के जेई राजकुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हिसार शहर के फव्हारा चौक के पास संध्या का कंपनी के कर्मचारी बिजली की पुरानी तारों को बदलने में लगे हुए थे। इसी दौरान कंपनी के माध्यम से काम कर रहे सुमेश नामक कर्मचारी को बिजली के खंभे पर काम करते समय अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। सुमेश को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।