Hisar News Today: Bike thief gang active in Agroha Medical College, two bikes stolen from medical campus
Haryana News Today : हिसार जिले के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बाइक चोर गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो दिनों में बाइक चोर गिरोह ने मैडिकल में अपनों ईलाज करवाने आए बाइक सवारों की बाइकें चोरी होने के मामले सामने आए हैं। बाइक चोरी की वारदात को लेकर दो लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अग्रोहा थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के नरवाना निवासी बलनिद्र सिंह ने बताया कि 12.10.2024 को मैं वा मेरी पत्नी अपना मोटर साईकिल मार्का HF DELUX नं. HR32H-9515 को लेकर दवाई लेने के लिए अग्रोहा मैडिकल में आया था फिर मै वा मेरी पत्नी अग्रोहा धाम देखने के लिए वहां चले गए । समय करीब 12.00 दोपहर को मैने अपनी मोटर साईकिल अग्रोहा धाम कि पार्किग में खड़ी कर दी थी समय करीब 1.00 PM पर मैने मेरी मोटर साईकिल देखी तो मेरी मोटर साईकिल वहां पर नही मिली।
जिसकी मैने इधर-उधर तलाश कि परन्तु मेरी मोटर साईकिल कही ना मिली है। मेरे मोटर साईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है आपसे विनती है कि मेरी मोटर साईकिल कि तलाश कि जावे मेरे मोटर साईकिल का ईंजन नं.HA11EFD9L06361 वा चैसिज नं. MBLHA11EWD9L23784 है वा मोटर साईकिल का रंग काला है।
उधर दो दिन पहले भी एक मरीज के साथ आए एक युवक की बाइक अग्रोहा मेडिकल कॉलेज परिसर से अज्ञात चोर चुराकर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Barwala News : बरवाला क्षेत्र के गांव से युवती जेवरात व नगदी लेकर युवक संग फुर्र
Barwala News : बरवाला क्षेत्र के गांव से युवती जेवरात व नगदी लेकर युवक संग फुर्र
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.