Hisar Robbery after taking lift from bike rider
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार। नकदी, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
HBN News Hisar : हिसार जिले के गांव चिकनवास के पास बाइक सवार युवक से लिफ्ट लेकर मारपीट कर नगदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना अग्रोहा पुलिस ने 5 आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपितों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।
मामले में जांच अधिकारी एएसआई रामजी लाल ने बताया कि थाना अग्रोहा में महावीर कॉलोनी हिसार निवासी विनोद कुमार ने 6 अप्रैल 2025 की रात में हिसार – चिकनवास रोड पर पेट्रोल पंप के पास तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा उसके साथ मारपीट कर नकदी लूटने के बारे में शिकायत दी थी।
उसने बताया कि वह 6 अप्रैल की रात में मोटरसाइकिल पर सवार हो हिसार से चिकनवास आ रहा था कि पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो पीछे से एक मोटरसाइकल पर सवार तीन युवक आए और कहने लगे कि एक को अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लो , हम भी चिकनवास जा रहे है। जिस पर शिकायतकर्ता ने एक युवक को अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे नीचे गिरा दिया और मारपीट कर लगभग 5 हजार रुपए लूट लिए। साथ ही उसका सामान और मोबाइल फोन झाड़ियों में फेक दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किरमारा निवासी प्रदीप उर्फ दीप व अजय उर्फ जोनी, कुलेरी निवासी सतपाल उर्फ टेपा और पीरावली निवासी रवि सिंह व मंगत सिंह उर्फ मंगू के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त आरोपितों ने एक योजना अनुसार शिकायतकर्ता के साथ लूटपाट की है। उक्त आरोपितों ने पहले भी अपराधिक वारदाते की है। पुलिस ने आरोपितों से 4400 रुपए की धनराशि, 3 मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। शिकायतकर्ता का सामान और मोबाइल फोन उसे झाड़ियों में मिल गया था। आरोपितों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।