Hisar Tosham Road loot, latest News Ab Tak
Latest News : हिसार तोशाम रोड पर बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने तुरंत चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत मंगाली पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में लूट की वारदात सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से स्विफ्ट कार भी बरामद हुई।
स्विफ्ट कार में सवार होकर आए बदमाशों में मंगलवार की रात को करीब 8 बजे एक बाइक सवार युवक से बात करने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह वारदात हिसार तोशाम रोड पर मंगाली कुटिया के पास की बताई जा रही है। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को डीपी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। ( Hisar News Abtak )
हिसार जिले के गांव सातरोड़ खुर्द निवासी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात को वह तो शाम से हिसार की तरफ बाइक पर सवार होकर आ रहा था। शाम को 8:05 पर जब वह मंगाली कुटिया के पास पहुंचा तो उसके फोन पर फोन आ गया। फोन पर बात करने के लिए उसने बाइक को साइड में रोक लिया और बातचीत करने लगा।
तभी पीछे से एक्सेप्ट गाड़ी आकर उसके सामने रुके और उसमें से तीन युवक नकाब पहने हुए बाहर निकले। तेनु उससे बातचीत करने के बहाने उसके नजदीक आए और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुए छीना-झपटी करने लगे। तीनों युवक जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन, उसकी जेब से प्रश्न और अन्य जरूरी कागजात छिन दिए।

हिमांशु ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और काले रंग की स्विफ्ट कर में सवार होकर फरार हो गए। उसने तुरंत थी किसी राहगीर की मदद से उसके साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। कंट्रोल रूम से सोचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के बाद मंगाली चौकी पुलिस भी वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक काले रंग की स्विफ्ट गाड़ी आई तो पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रुकवाया। अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी चालक बड़ा गया और वह कोई भी बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने कर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने तोशाम हिसार रोड़ पर मंगाली कुटिया के पास हिमांशु के साथ की गई लूटपाट की घटना स्वीकार कर ली।
पूछताछ में बताया कि उसके अन्य साथी वारदात को अंजाम देकर अलग-अलग रास्ते से निकल गए ताकि पुलिस से बच सके। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव दुल्हेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ गोधु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूटपाट की घटना में प्रयोग की गई स्विफ्ट कर भी बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में मंगाली चौकी प्रभारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से लूट की सूचना मिली थी इसके बाद पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान गांव दुल्हेड़ी निवासी कुलदीप उर्फ गोधु के रूप में हुई है। अन्य बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













1 thought on “Latest News : हिसार तोशाम रोड़ पर लूटपाट; घटना के कुछ घंटे बाद एक गिरफ्तार, दो फरार”