Hisar villages Kaimri and Arya Nagar in Mahagram Yojana
हरियाणा सरकार ने हिसार के गाँव कैमरी और आर्य नगर को महाग्राम योजना में शामिल करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दोनों गांव को Mahagram Yojana में शामिल करने की घोषणा की थी। सरकार की मंजूरी के बाद अब इन गांव में शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं दी जाएंगी। यहां पब्लिक पार्क, स्ट्रीट लाइट, सिटी बस सर्विस कनेक्टिविटी, पेयजल व सीवरेज कनेक्शन, ट्रीटमेंट प्लांट, (एसटीपी) सड़क, ड्रेनेज सिस्टम जैसे कार्यों को त्वरित गति से कराया जाएगा।
हिसार जिले के गाँव कैमरी और आर्य नगर को Mahagram Yojana में शामिल करने को मिली सरकार से मंजूरी
उन्होंने बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने महाग्राम योजना आरंभ की थी। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘Mahagram Yojana पर तेज गति से कार्य आरंभ कर दिया है। 10 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को शहरों की तर्ज पर सुविधाएं देने की इस योजना को चरणबद्ध तरीके से सिरे चढ़ाने की विस्तृत रूप रेखा तैयार कर ली गई है।
Mahagram Yojana के तहत पब्लिक हेल्थ, विकास एवं पंचायत, पीडब्ल्यूडी, बिजली, सिंचाई व मार्केटिंग बोर्ड आदि विभागों को जोड़ा गया है। कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने गांव कैमरी और आर्य नगर को Mahagram Yojana में शामिल किए जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योजना गांवों से शहरों में हो रहे पलायन को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे गांव में ही शहरों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.