Htet Pariksha Farjiwada News Update
Hisar News : Hisar CIA Police ने अध्यापक पात्रता परीक्षा ( Htet Pariksha Farjiwada Pardafash ) परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की साजिश करने वालों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड के अलावा 2 असली परीक्षार्थियों सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह का सरगना रामफल हिसार जिले के गांव बिठमड़ा गांव का रहने वाला है। आरोप है कि वह काफी समय से फर्जी दस्तावेज से आधार और एडमिट कार्ड बनाकर दूसरे नकली परीक्षार्थी से परीक्षा दिलवाता है। वह उसकी एवज में लाखों रुपए लेता है।
Htet Pariksha Farjiwada मास्टरमाइंड रामफल व अन्य 2 असली परीक्षार्थियों समेत 5 आरोपी काबू
पुलिस के अनुसार सीआईए के एसआई सुरेंद्र सिंह, साईबर सैल के प्रभारी अमित कुमार और सुरक्षा अधिकारी अमरजीत ने सी.आई.ए. को बुधवार को सूचना देकर बताया था कि दो दिन हरियाणा पात्रता परीक्षा होने जा रही है। एक गिरोह Htet Pariksha Farjiwada का भंडाफोड़ करते हुए असली परीक्षार्थी की जगह फर्जी परीक्षार्थी को बैठाकर परीक्षा दिलवाता है।
Haryana Htet Exam गिरोह के मास्टरमाइंड पर पहले हैं कई केस दर्ज
गिरोह के सदस्य फर्जी तरीके से आधार कार्ड में नाम, पिता का नाम व पता तो असली परीक्षार्थी के दर्ज करते हैं। लेकिन आधार कार्ड में फोटो परीक्षा में बैठने वाले फर्जी परीक्षार्थी के होते हैं। गिरोह का सरगना बिठमड़ा गांव का रामफल है। उसके खिलाफ पहले भी फर्जी तरीके से असली परीक्षार्थी की जगह फर्जी परीक्षार्थी को बैठाकर परीक्षा दिलवाने के केस दर्ज हैं। रामफल ने अब भी रुपए लेकर फर्जी अभ्यार्थी तैयार किए हुए हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बिठमड़ा गांव निवासी सिकंदर की जगह फर्जी तरीके से कागजात व फार्मों में हेराफेरी करके कुरूक्षेत्र के दिवाणा निवासी सुखबीर Htet Pariksha देने वाला है। इसी प्रकार दौलतपुर निवासी कलीराम अपनी पत्नी कृष्णा की परीक्षा किसी अन्य महिला से दिलवाने वाला है। बिठमड़ा निवासी गोपाल किसी की जगह परीक्षा देगा।
सूचना के आधार पर Htet Exam farjivada pardafash करने के लिए परीक्षा से पहले कई टीमों का गठन किया गया। टीम के अधिकारी धर्मबीर अपनी टीम के साथ एयरपोर्ट चौक के पास पहुंचे तो वहां दो युवक दिखाई दिए। वे पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। एक युवक ने अपना नाम सिकंदर और दूसरे ने सुखबीर बताया। सिकंदर की जेब में फर्जी आधार कार्ड मिला।
उसने बताया कि आधार कार्ड में नाम मेरा और फोटो सुखबीर की है। पुलिस ने बाद में दोनों को साथ लेकर बाकी कलीराम व गोपाल को काबू किया। वीरवार देर रात को बिठमड़ा निवासी सरगना रामफल को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.