![]() |
| हाईवे किनारे रखे गए कंटेनररों को हाइड्रा मशीन से उठाते हुए |
हरियाणा न्यूज हिसार : दिल्ली सिरसा नेशनल हाईवे पर हिसार पुलिस लाइन के सामने कुछ दुकानदारों ने बड़ी गाडिय़ों के कंटेनर व बाडी रखकर हाइवे के किनारे तक अतिक्रमण किया हुआ था। जब इस खबर को हरियाणा न्यूज (Impact of Haryana News) ने प्रमुखता से उठाया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और रविवार को हाइवे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। क्योंकि हाइवे किनारे रखे इन बाडियों की वजह से आए दिन यहां पर सडक़ हादसे होते रहते हैं।
आपको बदा दें कि हिसार पुलिस लाइन के सामने दिल्ली सिरसा नेशनल हाइवे के किराने ट्रकों के कंटेनर व गाडिय़ों की बॉडी रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते थे। हरियाणा न्यूज टूडे (Impact of Haryana News) ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर वाहन चालकों की समस्या उठाई तो पुलिस हरकत में आई।
हिसार के एडीजीपी श्रीकांत जाघव और पुलिस अधीक्षक ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए संबंधित एरिया के एसएचओ और डीएसपी को तुरंत ही यहां से अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने पहले तो दुकानदारों को यहां से जगह खाली करने के लिए कहा। लेकिन जब दुकानदारों ने अपने आप अतिक्रमण नहीं हटाया तो पुलिस क्रेन और हाईड्रा मशीन लेकर वहां पर पहुंच गई और अतिक्रमण को हटवाया।
पुलिस की इस कारवाई का काफी दुकानदारों को सुबह जब पता चला तो काफी दुकानदार खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को हर सप्ताह इस तरह का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना चाहिए। क्योंकि दुकानों के सामने अवैध कब्जा करने वालों की वजह से अन्य दुकानदारों का धंधा चौपट हो रहा है और जब वो अपने पड़ोसी दुकानदार को ये हटाने के लिए कहते हैं तो वो उनकी नहीं सुनते। दुकानदारों ने कहा कि हरियाणा न्यूज टूडे (Impact of Haryana News) ने ये खबर प्रकाशित कर समाज के लिए अच्छा काम किया है।
हिसार पुलिस ने और ग्रामीणों के बीच रोचक फुटबाल मैच , Hisar Crime News Today
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.



















