INLD leader Umed Singh lohan Statement of Old age pension
Narnaund News: हरियाणा सरकार बुजुर्गों का मान सम्मान नहीं बल्कि अपमान करने में लगी हुई है। बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों Old Age Pension) के मान सम्मान के लिए है ना कि उनकी जमीन जायदाद देकर तय करने के लिए कि इस मान सम्मान का हकदार कौन होगा और कौन नहीं। उक्त शब्द इनेलो नेता उमेद सिंह लोहान ने गांव राजपुरा में अब तक हरियाणा न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहे।
Old Age Pension: बुजुर्ग पैंशन पर चली कैंची; किसानों को खाद नहीं, गरीबों के सिर पर छत नहीं
इनेलो नेता उमेद लोहान शुक्रवार को गांव राजपुरा में इनेलो पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे दिलबाग सिंह कोहाड़ की माता 90 वर्षीय भलिया देवी के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे। यहां पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गांव राजपुरा छोटा सा गांव है और इसमें करीब 1200 मतदाता हैं। लेकिन छोटे से गांव में एक ही झटके में 31 लोगों की बुढ़ापा पेंशन ( Old Age Pension) काट दी गई है।
Old Age Pension Yojana पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी सवालों के घेरे में
इनेलो नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों के मान सम्मान को लेकर बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी। लेकिन भाजपा इसे पैसों से तोल रही है। बुजुर्ग चाहे जमीन जायदाद वाला हो या किसी गरीब के माता-पिता हों। सम्मान सबका एक समान होना चाहिए। क्योंकि जमीन जायदाद वह पैसे वालों के बुजुर्ग माता-पिता गरीब लोगों के माता-पिता से अधिक परेशान वह पीड़ित दिखाई पड़ते हैं। इतने बड़े मुद्दे पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं की चुप्पी सवालों के घेरे में है।
बुढ़ापा पेंशन काटकर बुजुर्गों का मान सम्मान छीनने में लगी भाजपा सरकार
बुजुर्गों के पास बुढ़ापा पेंशन ही वह साधन है जिसके सहारे परिवार में उन्हें आखरी सांस तक मान सम्मान के साथ जिंदगी जीते हैं। इसमें परिवार की आय को नहीं जोड़ना चाहिए। क्या पता एक गरीब दिहाड़ी मजदूरी करने वाला अपने माता-पिता के बचे सपने को साकार कर दे और कोई पैसे वाला बेटा बहू ऐसा निकम्मा हो जाए माता-पिता के बुजुर्ग होने पर उन्हें अनाथ आश्रम छोड़ आए। ऐसे में भाजपा सरकार बुजुर्गों का मान सम्मान छीनने का काम कर रही है।
भाजपा की तानाशाही नीतियों के खिलाफ बुजुर्गों की आवाज बुलंद करेगी इनेलो
INLD Leader ने कहा कि बुजुर्ग होने पर खेती सहित दूसरे आय के साधनों से आमदनी बेटा बहू अपने पास रखते हैं और बुजुर्ग खाली हाथ रह जाते हैं। एक ही फैमिली आईडी में होने की वजह से सरकार की निगाह में वह बुजुर्ग माता-पिता भले ही लखपति हों। लेकिन असल में वह सबसे लाचार होते हैं। भाजपा सरकार की यह तानाशाही नहीं चलने देंगे और इसको लेकर गांव गांव जाकर विरोध करेंगे।
इनेलो पार्टी आपके द्वार कार्यक्रम
इनेलो नेता उमेद लोहान ने कहा कि इनेलो पार्टी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सरकार की जन विरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के सामने उजागर करने और चौधरी देवीलाल की नीतियों को जन-जन पहुंचने का काम किया जा रहा है। चौधरी देवीलाल 36 बिरादरी के नेता थे और उन्हीं के पदचिन्हों पर उनके पुत्र अभय सिंह चौटाला चलकर पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
पोर्टल का खेल आम लोगों के लिए जी का जंजाल
उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले आधार कार्ड बनाए और लोगों को काफी समय तक आधार कार्ड की सुविधा में लपेट रखा। आधार कार्ड से मुक्ति मिली तो सरकार ने फैमिली आईडी लाकर लोगों को फिर से लाइन में खड़ा कर दिया। फैमिली आईडी में सरकार जब चाहती है इनकम बढ़ाकर लोगों की सुविधा और सरकारी योजनाएं उनके लिए बंद कर देती है। फैमिली आईडी की दुविधा से अब तक लोग पूरी तरह से निकल भी नहीं पाए थे कि अब फार्मर आईडी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
भाजपा की डिजिटल नीति विफल
उन्होंने कहा कि सरकार की डिजिटल नीति पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। कभी मेरे फसल मेरा ब्यौरा न होने पर किसानों को खाद बीज नहीं मिल रहा। तो कभी उनकी फसल मंडी में उचित भावना मिलने की वजह से कई कई दिनों तक पड़ी रहती है। मोनिका की भाजपा के शासन में ना बुजुर्गों का सम्मान है और ना ही किसान को समय पर खाद बीज उपलब्ध हो पा रहा है। वहीं गरीब लोग सरकार की योजनाओं का भी फायदा नहीं उठा पा रहे।
सरकार की योजनाओं में खुलेआम दलाली
सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पार्टी के ही नेता और कार्यकर्ता या उनके नजदीकी उठा पाते हैं लेकिन गरीब आदमी हाथ मलता रह जाता है। सरकार की योजनाओं में खुलेआम दलाली चल रही है और गरीब आदमी के पास पैसा होने के कारण वह सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत नहीं दे पाता जिसे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। काफी परिवार 10 कौन से अपने टूटे-फूटे मकान या किराए के मकान में रहने को मजबूर है लेकिन आज तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला।
इस अवसर पर इनेलो के हल्का प्रवक्ता राजेश उर्फ बिल्लू, मास्टर सुरेंद्र सिंह, दिलबाग कोहाड़, कर्णपाल शास्त्री, हरपाल सिंह, कुलदीप, सुभाष, ओमप्रकाश, धर्मजीत, अनिल इत्यादि मौजूद थे।