Jassi Petwar बोले अब होगा घमंड चकनाचूर, कुर्ते मेले होने से नहीं डरता, सरिया अब निकलेगा 

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jassi Petwar said now the pride will be shattered, I am not afraid of the kurta being torn apart, the iron rods will come out now

Jassi Petwar ने कैप्टन पर कसा तंज , बचा हुआ सीरिया अब निकालेगा नारनौंद

नारनौंद विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ ने कैप्टन अभिमन्यु पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कभी अपने कपड़े मेल होने से नहीं डरा लेकिन पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी हमेशा गरीब लोगों से दूर भागता रहा है और उसे यह डर रहता है कि कहीं उसे कोई गरीबों से बीमारी ना लग जाए। लेकिन उसका सरिया पिछली दफा सही तरीके से नहीं निकला परंतु इस बार हल्के की जनता उनका सरिया और घमंड चकनाचूर करते रख देगी।

जस्सी पेटवाड़ अपने चुनाव प्रचार के दौरान गांव खांडा खेड़ी सहित अनेक गांव में सुनो प्रचार करने पहुंचे थे और वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी काफी इलेक्शन हारने के बावजूद भी के अंदर धन बल का घमंड आज भी जिओ का क्यों बना हुआ है और वह गरीब व मेले कपड़े पहने लोगों को अपने पास पटकने तक नहीं देता। परंतु वो किसान के बेटे हैं और उन्होंने खेत में भी काम किया है ऐसे में वह कीचड़ से भरे मैले कपड़ों की अहमियत को अच्छी तरीके से पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि कपड़े भले ही कीचड़ से भरे हो पर लज्जत से और घमंड से भर नहीं होने चाहिए।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने से कमजोर और धनबल में दूसरों को कमजोर समझना हो वह व्यक्ति कभी भी जनता का भला नहीं कर सकता। परंतु वह ग्रामीण अंचल और धरातल से जुड़े हुए हैं ऐसे में वह किसान और मजदूर पीड़ा को भलीभांति समझते हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले मजदूर और किसानों के स्तर को ऊंचा उठने के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को सही समय पर उनकी फसलों का उचित दाम मिल जाए तो मजदूर सहित छोटे व्यापारियों की भी पोह 12 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जब किसान की जेब में पैसा होता है तो मार्केट में पैसा घूमता रहता है जिससे मजदूर व्यापारी सहित अन्य वर्ग के लोग भी खुशहाल रहते हैं। लेकिन भाजपा ने किसान और मजदूरों की जेब से पैसा निकाल कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए उनके कारोबार में लगा दिया और आज गरीब तबके के लोग दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं।

जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि आने वाली 5 तारीख को हरियाणा प्रदेश की जनता वोट की ताकत से भाजपा को उसका असली आईना समझा देगी की आज हरियाणा की जनता भाजपा की जन्म विरोधी नीतियों से कितनी तंग है और वह इससे कब से छुटकारा पाने के लिए इस दिन का इंतजार कर रही थी। जस्सी पेटवाड़ का पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु के पैतृक गांव में भी उनका छतीश बिरादरी के लोगों ने जोरदार स्वागत किया जो कि भाजपा प्रत्याशी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://couphaithuph.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading