Jhajjar Advocate Pradeep Death
Jhajjar News : झज्जर के एक गांव में एक वकील की उसके घर में ही संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। वकील की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। प्रदीप की मौत कैसे हुई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। सरपंच की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव 4 दिन पुराना बताया गया।
वकील की मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है। फिलहाल Jhajjar police इस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि मृतक प्रदीप अपने घर में अकेला रहता था और शराब पीने का भी आदि था। प्रदीप की मौत अत्याधिक शराब पीने की वजह से हो सकती है या फिर उसकी मौत के पीछे कोई ओर कारण रहे है यह पुलिस की जांच का विषय है।
इस मामले में जो जानकारी मिली है मृतक पिछले कई रोज से घर से बाहर नहीं निकला था। गांव के ही एक व्यक्ति का केस प्रदीप के पास था। उसी केस की तारीख जानने के लिए सम्बंधित व्यक्ति ने प्रदीप के पास कई फोन किए, लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं मिला तो वह प्रदीप के घर गया।
उस दौरान पूरे घर में तेज बदबू आ रही थी। वकील का शव कमरे में जमीन पर चारपाई के बीच में पड़ा था। इस व्यक्ति ने तुरंत गांव के सरपंच और Jhajjar police को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मौके पर सबूत जुटाए गए। बहादुरगढ़ के अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। Jhajjar police ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।