Jind CIA Police Raid in Pillu Khera Mandi School
Pillu Khera Mandi News : पिल्लू खेड़ा मंडी के एक निजी स्कूल के पास Jind CIA Police रेड कर एक युवक को तीन अवैध पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।
सीआईए स्टॉफ जींद के इंचार्ज पी एसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06.12.2025 को उनकी एक टीम पी एसआई आनंद कुमार के नेतृत्व में दौरान गश्त पड़ताल बस अड्डा, होशियारपुर में मौजूद थे।
इसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि दीपांशु वासी मलार होशियारपुर-मलार रोड पर बंद पड़े पुराने हिन्दू स्कूल के पास खड़ा है जिसके पास अवैध हथियार है और किसी के इंतजार में खड़ा है। सूचना को विश्वशनीय मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर मुखबर द्वारा बताए गए हुलिए वाले युवक को काबू किया गया।
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम दीपांशु वासी मलार बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्तौल .12 बोर, .315 बोर, व एक पिस्तौल .32 बोर बरामद हुए जिन्हे खोलकर चैक किया तो 4 जिंदा कारतूस मिले। लेकिन आरोपी पिस्तौल संबंधी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका।
आरोपी से बरामद हथियारों को नियमानुसार कब्ज़ा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी के खिलाफ़ थाना पिल्लुखेड़ा में मुकदमा नंबर 229 दिनांक 06.12.2025 धारा 25(1-बी)-54/59 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज रजिस्टर किया गया है।
आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। आरोपी पर अलग अलग थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। जिनका रिकॉर्ड पुलिस खंगालने में लगी हुई है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.















