Jind DHBVN Store chori: Haryana crime update
Jind News: जींद शहर के हांसी रोड पर स्थित बिजली निगम ( DHBVN ) के स्टोर में अज्ञात चोर र रात के समय घुस गए और लाखों रुपए का सामान चोरी करके मौके से फरार हो गए। बिजली निगम के स्टोर में चोरी की इस वारदात में एक महिला चोर भी शामिल बताई जा रही है। चोरों की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Jind News : बिजली निगम के स्टोर में चोरी
जींद के पटियाला चौक स्थित हांसी रोड पर दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम स्टोर में अज्ञात चोर पीछे की तरफ लगे कंटीले तार काटकर घुस गए। चोरों ने अंदर लगे ताले तोड़कर DHBVN Store के गोदाम से जीओ स्विच के मेल और फीमेल कंडक्टर चोरी कर लिए। चोरी की इस वारदात का पता चलते ही स्टोर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
Jind DHBVN Store के इंचार्ज एसडीओ सचिन सहारण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 जनवरी की रात को करीब 2:30 बजे DHBVN Store के पिछली तरफ लगे कंटीले तारों को काटकर तीन चोर स्टोर में दाखिल हो गए और स्टोर से एक लाख 26 हजार से ज्यादा का सामान चोरी करके फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में इस चोरी की वारदात में एक महिला भी शामिल दिखाई दे रही है। उन्होंने मामले की शिकायत जींद शहर की पटियाला चौक स्थित पुलिस चौकी में कर दी है।
शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली निगम के स्टोर का बारीकी से निरीक्षण किया और शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास के एरिया में लगेसीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है ताकि चोरों की पहचान कर सके।