https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

Julana News : जुलाना नगरपालिका चेयरमैन रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार से मांगी रिश्वत, एसीबी ने भाजपा नेता को किया गिरफ्तार

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Julana nagarpalika chairman rishwat prakaran

Julana News : जींद जिले के जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन एवं भाजपा नेता डॉ संजय जांगड़ा ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। जब ठेकेदार एसीबी टीम से मारा किए गए नोटों को रिश्वत के रूप में देने के लिए चेयरमैन से संपर्क किया तो उन्होंने अपने हॉस्पिटल के कर्मचारियों को पैसे देने के लिए कहा। एसीबी की टीम ने भाजपा नेता डॉक्टर संजय जांगड़ा के अस्पताल के कर्मचारी को रंगे हाथों परिषद के पैसों सहित दबोच लिया वहीं अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ संजय जांगड़ा को भी हिरासत में लिया गया है।

 

Julana News : जुलाना नगरपालिका चेयरमैन रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार से मांगी रिश्वत, एसीबी ने भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
जुलाना नगरपालिका चुनाव जीतने के बाद भाजपा नेता एवं चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक जुलाना के नारनौंद रोड़ ( Narnaund Hansi Road Julana ) पर तालाब का सौंदर्यकरण करने के लिए चार करोड रुपए की लागत से टेंडर निकाला गया था। इसका टेंडर भिवानी के ठेकेदार मनोज के नाम निकला और मनोज ने तालाब पर काम शुरू कर दिया। लेकिन बीच में ही तालाब के सौंदर्यकरण पर ग्रहण लग गया और इस पर कोर्ट स्टे हो गया। तब तक 50 पीस दिखा रही है पूर्ण हो चुका था। ठेकेदार मनोज अपने दोबारा किए गए कार्य की पेमेंट लेने के लिए बार-बार चक्कर काट रहा था लेकिन उसके बिल पास नहीं हो रहे थे। जब ठेकेदार ने जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा से बातचीत की तो उन्होंने ढाई प्रतिशत के हिसाब से टोटल बिल का कमीशन देने की बात कही। ठेकेदार मनोज ने बताया कि काफी प्रयासों के बावजूद भी जब भाजपा नेता ने बिल पास नहीं किया और रिश्वत की डिमांड करने लगा तो उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी।

 

Julana News : जुलाना नगरपालिका चेयरमैन रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार से मांगी रिश्वत, एसीबी ने भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
BJP नेता एवं जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा।

ACB डीएसपी ने बताया कि ठेकेदार ने शिकायत दी थी कि Julana Nagar Palika के BJP चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा तालाब का कार्य के बिल पास करने की एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा है। चेयरमैन ने ठेकेदार से कुल 2,27 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत मिलते ही छापेमारी टीम का गठन किया गया और रकम पर पाउडर और निशान लगाकर ठेकेदार को रिश्वत के पैसे देने के लिए कहा गया। जब ठेकेदार मनोज ने जुलाना नगर पालिका के चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में रिसेप्शन सतबीर नाम का शख्स बैठा हुआ है यह रकम उसे दे दो। मनोज भाजपा नेता के Julana अस्पताल में पहुंचा और सतबीर को पैसे थमा दिए। जैसे ही मनोज ने पैसे देने के बाद इशारा किया तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अस्पताल पर छापेमारी कर दी। एसीबी की टीम ने जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा के अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट को काबू कर उसके पास से रिश्वत में लिए गए 2.27 लाख रुपए बरामद हुए। जब नोटों को चेक किया गया तो फोन पर एसीबी के द्वारा मारा किए गए निशान पाए गए और जब सतबीर के हाथ बुलाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए।

एसीबी की टीम ने जुलाना नगर पालिका चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा के रिसेप्शनिस्ट सतबीर को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद एसीबी की टीम ने चेयरमैन डॉ संजय जांगड़ा को भी रिश्वत मांगने के आरोप में हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि करीब 5 महीने पहले जुलाना नगर पालिका का चुनाव हुआ था और चेयरमैन पद के लिए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जुलाना विधानसभा के संयोजक रहे डॉक्टर संजय जांगड़ा को भाजपा ने अपना कैंडिडेट बनाया था। इस चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार को 671 वोटो से पराजित किया था। उनके Julana Nagar Palika chunav प्रचार में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित गृह मंत्रियों ने प्रचार भी किया था। डॉक्टर संजय जांगड़ा पिछले तीन दशक से जुलाना में अपना प्राइवेट हॉस्पिटल चला रहे हैं।

 


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://fenoofaussut.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading