Jind julana Nehru Colony murder News
Jind में एक साथ घूमने निकले दोनों भाई, घर आते ही कर दी मैगजीन खाली
Jind News : जींद जिले के जुलाना में सुबह-सुबह एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित ने पांच गोली हमारे जिसकी वजह से उसका चचेरा भाई वहीं पर जमीन पर गिर गया और तड़प तड़प दम तोड़ दिया। दोनों भाई घर से सुबह घूमने के लिए खेतों की तरफ गए थे कि वहां पर उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई और घर आते ही वारदात को अंजाम दे दिया। हत्या की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया और हत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
Jind : खेत में घूमने गए तो हुई बहस से गुस्से से आग-बबूला होकर ठोक दी चचेरे भाई को पांच गोलियां

मिली जानकारी के मुताबिक जींद जिले के जुलाना कस्बे के नेहरू कॉलोनी में रहने वाले जगदीश और सुरेश चचेरे भाई हैं और पिछले काफी समय से यह दोनों एक साथ रहते आए हैं। गुरुवार की सुबह दोनों भाई घर से खेत में घूमने के लिए गए थे। रास्ते में इन दोनों की किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई। बहस होने पर ये दोनों जल्दी ही तेज तेज बोलते हुए अपने घर आ गए। घर आते ही जगदीश अपने कमरे में गया और वहां पर रखी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर बाहर आते ही सुरेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस वारदात में सुरेश को पांच गोलियां लगी और गोलियां लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।
Jind : गोली लगने से तड़प तड़प कर सुरेश ने तोड़ा दम

गोली लगने के कारण सुरेश ने तड़प तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर काफी लोग मौके पर जमा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हैं जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थलकारी किस निरीक्षण करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल भेज दिया। जुलाना थाना प्रभारी में 53 वर्षीय सुरेश की हत्या की सूचना उच्च अधिकारियों को दी और घटनास्थल पर फौरन सिस्टम को भी बुलाया।
जुलाना में घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर सबूत इकट्ठा किए। बताया जा रहा है कि जगदीश काफी गुस्से वाला व्यक्ति है। जिसने अपने ही चचेरे भाई सुरेश की हत्या करने के लिए रिवाल्वर की पूरी मैगजीन खाली कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपित जगदीश को हिरासत में ले लिया है और उसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
जुलाना थाना पुलिस सुरेश की हत्या के कारण तलाशने में जुटी
जुलाना थाना पुलिस उन बातों को तलाश में लगी हुई है कि आखिरकार इकट्ठा रहने वाले दोनों भाइयों के बीच खेत में जाते समय किस बात को लेकर अनबन हुई और जगदीश ने अपने हिस्से तेरे भाई सुरेश की हत्या क्यों की है। सुरेश की हत्या होते ही पूरे घर में मातम छा गया साथी पूरी नेहरू कॉलोनी दहशत में आ गई।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.