Jind Kapil murder in California of America : पेशाब करने से मना करने पर कपिल को मारी गोली
Jind News Today : अमेरिका ( USA indian youth murder ) में शनिवार को जींद जिले के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक ढाई साल पहले 45 लाख रुपए खर्च करके डंकी रूट से अमेरिका गया था। मृतक युवक अमेरिका में एक स्टोर पर काम करता था कि वहां पर अमृत के मूल के काले नागरिक को सड़क पर पेशाब करने से जब कपिल ने रोका तो उसने उसे पर गोली चला दी। जिससे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई।
बराह कलां का कपिल ढाई साल पहले डंकी रूट से गया था अमेरिका
मिली जानकारी के मुताबिक Jind जिले के गांव बारह कलां निवासी 26 वर्षीय कपिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। कपिल पढ़ाई करके ढाई साल पहले सन् 2022 में पनामा के जंगलों के रास्ते 45 लाख रुपए खर्च करके मेक्सिको की दीवार कूद कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। डंकी रूट से अमेरिका में प्रवेश करने को लेकर कपिल को गिरफ्तार किया गया था। उसने केस दायर किया था और अदालत में केस चल रहा था। मामले की सुनवाई के दौरान कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक स्टोर पर काम करने लगा था। स्टोर पर काम करके कपिल बहुत खुश था और वह अपने ऊपर परिजनों द्वारा खर्च किए गए खर्च की अदायगी कर परिजनों को कर्ज के बोझ से मुक्त करने में लगा हुआ था।
अमेरिकी मूल के काले नागरिक ने पेशाब करने से मना करने पर मारी गोली
कपिल Jind जिले के गांव बराह कलां के ईश्वर सिंह का इकलौता बेटा था और वह परिवार में सबका लाडला था। भारतीय समय के मुताबिक शनिवार की रात को जब अमेरिका ( USA ) में दिन था तो कपिल स्टोर पर काम करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान वहां पर अमेरिका मुल्क का काला नागरिक आया और वह सड़क पर पेशाब करने लगा। कपिल ने उसे ऐसा करने से रोका तो दोनों के बीच कहा सुनी हो गई और अमेरिकी मूल के युवक ने कपिल पर गोली मार दी। गोली लगने से कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कल युवक ने कपिल पर कई गोलियां चलाई जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बराह कलां गांव में पसरा मातम
जैसे ही कपिल की मौत की सूचना उसके पैतृक गांव बराह कलां में पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया। कपिल के माता-पिता के सपने भी कपिल के साथ ही टूट कर बिखर गए। परिजन सरकार और Jind प्रशासन के साथ मिलकर कपिल के शव को भारत लाने की गुहार लगा रहा है। लेकिन डंकी रूट से जाने की वजह से कपिल के शव को भारत लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ लोगों का मानना है कि कपिल केशव को भारत लाने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। कपिल के चाचा रमेश की पिल्लू खेड़ा मंडी में ट्रैक्टर एजेंसी है और उन्होंने अपनी देखरेख में कपिल को Jind में पढ़ाया लिखाया था ताकि वो कामयाब होकर अपने पिता ईश्वर सिंह का सहारा बन सके। मृतक कपिल के माता-पिता खेती-बाड़ी का कार्य करके अपने परिवार का पेट भर घर खर्च चला रहे हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Today latest News Haryana
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












