Jind News : पुलिस कर्मी बन बोले, आपका बेटा दुष्कर्म केस में फंसा है, रोते हुए बेटे से कराई बात, ठगे 7 लाख

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News: Pretending to be policeman, and he said that your son is involved in rape case, but made him talk to the crying son and cheated him of Rs 7 lakh

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस कर्मी बन बेटे को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर महिला से ठगे 7 लाख

 

Jind crime News : जींद में ठगों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर एक महिला को फोन किया कि उसका बेटा दुष्कर्म के केस में फंसा है। उसे केस से निकालने का झांसा देकर 7 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने थाना साइबर क्राइम में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जींद में शर्मा नगर निवासी किरण ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके फोन पर व्हाट्सएप काल आई और कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस कर्मी बताते हुए उसके बेटे के दुष्कर्म मामले में फंसा होने की बात कही। आरोपियों ने कहा कि आपका बेटा दुष्कर्म मामले में पकड़ा गया है। अगर इसको केस में से बाहर निकालना है तो 2 लाख रुपए लगेंगे। ठगों ने उसकी रोते हुए बेटे से भी बात करवाई।

महिला ने बताया कि इससे वह डर गई और घबराकर आनन-फानन में उनके खाते में 2 लाख रुपए डाल दिए। इसके बाद दोबारा से भय दिखाते हुए रुपए मांगे। इस बार उसने रुपए खाते की बजाय मनी ट्रांसफर एजैंट से डलवाने को कहा। इस पर उसे ट्रांसफर एजैंट से रुपए डलवा दिए। इस प्रकार ठग उससे 7 लाख 20 हजार रुपए हड़प गए।

महिला ने ठगों की डिमांड बढ़ते देख उसने अपने जेठ को पूरी घटना के बारे में बताया। इस पर उसे ठगी होने का पता चला। कुछ समय के बाद उसके जेठ के बेटे ने उसके बेटे से बात की तो वह सकुशल मिला और उन्हें ठगी के बारे में पता चला। साइबर थाना पुलिस ने किरण की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link