Jind News Today : जींद में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जींद सदर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है।
Jind News Today : job fraud case Haryana breaking News
थाना सदर जींद प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता मनीष वासी झांझ कला ने थाना सदर जींद में शिकायत दी कि सुनील उर्फ सत्यनारायण वासी बुढा बाबा बस्ती ने स्वयं को सेना के उच्च अधिकारियों से संपर्क वाला बताकर उसे भारतीय सेना में नौकरी ( Indian Army Job ) लगवाने का झांसा देकर उससे 7,07,000 रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
शिकायत के आधार पर थाना सदर जींद में दर्ज मुकदमा संख्या 403 दिनांक 22.07.2022, धारा 406/420/467/468/471/120B IPC के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान आरोपी सुनील उर्फ सत्यवारायण शामिल जांच में शामिल नही हुआ। जिसके बाद न्यायालय द्वारा उसे भगोड़ा (PO) घोषित कर दिया था।
थाना सदर जींद पुलिस ने तकनीकी व गुप्त सूचना के आधार पर स्टेट क्राईम ब्रांच कि सहायता से आरोपी सुनील उर्फ सत्यनारायण वासी बुढा बाबा बस्ती को गिरफ्तार करके आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है।
Discover more from Abtak Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

