,

जींद बलजीत मर्डर केस में एक गिरफ्तार, ठेकेदार की हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली | Jind News Today

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind News Today : बलजीत हत्याकांड में हिमांशु गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में करेगा हत्याकांड में खुलासा, खरक रामजी शराब ठेकेदार हत्याकांड में पुलिस खाली हाथ

Jind News Today : जींद जिले के गांव जलालपुर खुर्द हत्याकांड मामले को सुलझाते हुए जींद सदर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गुत्थी को सुलझाने और आरोपी से सामान की बरामदगी को लेकर पुलिस ने अदालत से आरोपी का 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। लेकिन गांव खरक रामजी में दो सप्ताह के करीब का समय बीत जाने के बावजूद भी शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की छ: टीमें लगी हुई है उसके बावजूद भी पुलिस अब तक इस मामले के एक भी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।

 

खेत में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था शव

जलालपुर खुर्द गांव में बलजीत सिंह नामक व्यक्ति की 28 जून को हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के बेटे सौरभ सिंह की शिकायत पर 3 लोगों को नामजद करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया था। सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता बलजीत सिंह 27 जून को शाम के समय मोटरसाइकिल लेकर अपने काम के लिए जींद शहर गए थे। जो रात्रि को घर नहीं आए। जब सुबह वह अपनी मां सुषमा के साथ खेत में भैंसों का चारा लेने गए तो खेत में उसके पिता बलजीत सिंह का शरीर खून से लथपथ पड़ा मिला था और सिर व शरीर पर काफी चोटों के निशान थे। ( Jind Baljeet murder case update )

 

मृतक के बेटे ने तीन लड़कों पर जताया था हत्या करने का शक

पुलिस शिकायत दर्ज करवाते हुए सौरभ ने शक जाहिर किया था कि उसके पिता की हत्या हिमांशु, विजय व मनीष ने की है। थाना सदर जींद की टीम ने हत्या के मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जींद जिले के गांव जलालपुर निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। ( Latest Jind News in Hindi )

 

पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने के लिए बनाई तीन टीमें

इस मामले की जांच के लिए जींद एसपी कुलदीप सिंह ने 3 टीमों का गठन किया था। जिसमें थाना सदर, डिटेक्टिव और सीआईए स्टाफ की टीमें शामिल हैं। थाना सदर जींद की टीम ने इस मामले में हिमांशु को सुंदरपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया।

 

कोर्ट से आरोपित पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

अदालत से आरोपी का 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी हिमांशु दसवीं कक्षा पास है और 18 वर्ष का है। पुलिस का कहना है कि उसने ईंट और शराब की बोतल मारकर ही बलजीत की हत्या की थी। वह 28 जून को हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था। इस मामले में 3 लोगों के नाम सामने आए थे, लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस की किरकिरी हो रही थी। लेकिन अब आरोपी हिमांशु की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कुछ हद तक राहत महसूस कर रही है।

 

 

12 दिन बाद भी हाथ खाली

सदर थाना पुलिस ने जलालपुर खुर्द गांव में हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन खरकरामजी गांव में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में 12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने इस हत्या की जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया था। जो आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है, लेकिन 6 टीमों के गठन के बावजूद पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कर पाई है। हालांकि पुलिस का एक ही जवाब मिलता है कि जांच अभी जारी है। ( Abtak Jind News )

 

One arrested in Jind Jalalpura Khurd Baljeet murder case


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading