Jind News Today : Pillu Khera Mandi Samachar
Jind News: जींद पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने पिल्लू खेड़ा मंडी से एक युवक को चरस/ सुल्फा सहित काबू किया है। पुलिस ने नशा तस्कर को जम्मू कटरा हाईवे के पास गांव खरक गागर के नजदीक से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पिल्लू खेड़ा मंडी थाना में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर दिया है।
डिटेक्टिव स्टाफ जींद के प्रभारी उप निरीक्षक कमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक टीम पी एसआई अमित कुमार के नेतृत्व में जामनी चौक सफीदों रोड पर मौजूद थी कि मुखबर खास ने सूचना दी की अमित वासी कालवा जो स्लेटी रंग की जर्सी व नीले रंग की जींस की पैंट पहने हुए हैं। वो गांव कालवा से खरक गागर गांव की तरफ जा रहा है उसको काबू करने पर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है।
खरक गागर गांव के पास जम्मू कटरा हाइवे के नजदीक से नशा तस्कर गिरफ्तार
सूचना पर डिटेक्टिव स्टॉफ जींद कि टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और बताए गए हुलिया अनुसार युवक को जम्मू कटरा हाईवे पुल के पास कलवा से खरक गागर रोड पर काबू किया । पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जा से कुल 408 ग्राम चरस बरामद हुई।पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित वासी कालवा के तौर पर हुई है ।
आरोपी के खिलाफ थाना पीलूखेड़ा में मुकदमा नंबर 11 दिनांक 19/1/2026 धारा 20B/61/85 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।