Jind Raichand wala Chori News
Jind News : हिसार जिले के गांव मदन हेड़ी में फरमाना गांव के चोर ने दहशत बनाई हुई है। वहीं बनभौरी गांव में हुई लाखों की चोरी से हर कोई खौफ में है। चोरी की घटनाओं के अंदेशे को देखते हुए क्षेत्र में मंदिर एवं डेरों में लगाए लाऊड स्पीकर के माध्यम से आमजन को सावधान किया जा रहा है । उसके बावजूद वीरवार को जींद अलेवा थाना अंतर्गत रायचंदवाला गांव में चोरों द्वारा दिन-दिहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने की घटना से जींद में भी हड़कंप मचा दिया है।
शातिर चोर घटना को अंजाम देने के बाद सामान सहित दीवार फांदते वक्त धर-धबोचा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया तथा पूछताछ दौरान चोर ने अपनी पहचान पंजाब के समाना निवासी नाम सन्नी पुत्र चमनलाल बताया।
घटना को अंजाम देते वक्त चोर ने पहनी हुई थीं 3 पैंट एवं कमीजें :
Jind Police को दी शिकायत में सुरेश पुत्र फतेह सिंह निवासी रायचंदवाला ने बताया कि वीरवार को वह एवं उसकी पत्नी खेत में जबकि बच्चे स्कूल गए हुए थे। उनकी गैर मौजूदगी में चोरों ने साइड में लगती दीवार फांदकर अंदर दाखिल होकर मकान के कमरों व अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इसी दौरान उनके खेत से घर आकर मैंन दरवाजा खोला तो अंदर मौजूद चोर एक दम से चोरी किए हुए सामान सहित दीवार से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पीड़ित व्यक्ति द्वारा शोर मचाने तथा ग्रामीणों के सहयोग से भागते वक्त उसे कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया गया। तलाशी दौरान आरोपी चोर ने 3 पैंट एवं 3 कमीजें पहनी हुई थीं तथा इस दौरान उसके पास 7 तोले सोने के जेवर जिनमें लेडीज चैन, एक गलसरी, 2 अंगूठियां तथा 5 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई।
इसके अलावा Jind police ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। सुरेश ने बताया कि जब वह खेत से घर पहुंचा तो मकान के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक लिए खड़ा था जोकि उसी वक्त बाइक लेकर फरार हो गया तथा इस बारे पकड़े गए चोर ने पूछताछ दौरान अपना साथी बताया। बहरहाल अलेवा पुलिस घटना की जांच करने में लगी हुई है।