Jind Road Accident Today: सफीदों में पंचर हुए टायर को बदल रहे कार चालक को कैंटर ने कुचला, मृतक की नहीं हुई पहचान

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Road Accident Today, car driver changing punctured tyre in Safidon was crushed by canter

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देर रात सफीदों असंध मार्ग पर हुआ हादसा

Jind News Today : हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सफीदों असंध मार्ग पर एक कार का टायर पंचर हो गया और जब कर चालक अपनी गाड़ी का पंचर हुआ टायर बदल रहा था तो पीछे से आ रही एक कैंटर ने उसकी कार में टक्कर मार दी और चालक को घसीटते हुए दूर तक ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही सफीदों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक सफीदों के खानसर चौक के पास सोमवार की रात्री करीब 11.30 PM पर गाडी न. HR06AB-9976 मार्का KIA SELTOS का पैन्चर हो गया। उपरोक्त गाडी चालक अपनी गाडी को सड़क के साईड में लगाकर पंचर हुए टायर को बदल रहा था तभी असन्ध की ओर से एक TATA कैन्टर आई , जो तेज रफ्तार में थी और उसने गाडी न. HR06AB-9976 में पीछे से टक्कर मार दी और टायर बदल रहे व्यक्ति को भी साथ घसीटते हुए सडक पर दूर तक ले गई।

आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो गाड़ी चालक नहीं गाड़ी को रोका और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी चालक कैंटर के घसीटने से उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलते ही सफीदों पुलिस थाना मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक गाड़ी चालक की पहचान नहीं हो पाई और ना ही उसके पास ऐसा कोई दस्तावेज मिला जिससे उसकी पहचान करने में मदद हो सके।

सफीदों पुलिस को दिए बयान में खानसर चौक पर फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले मुकेश ने बताया कि वह खानसर चौक पर महेंद्र फास्ट फूड के नाम से दुकान चलाता है। सोमवार के दिन रात करीब साढ़े 11 बजे जब वह अपनी दुकान पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी का टायर पंचर हो गया तो गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को उसकी दुकान के सामने साइड में लगाकर पंचर हुए टायर को बदल रहा था।

इसी दौरान कैंटर में उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी और चालक को घसीटते हुए दूर तक ले गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। यह हादसा TATA कैन्टर 1512 NO. HR56B4410 को चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।

 

Jind Road Accident : जुलाना में बिजली के पोल से टकराई बाइक, हिसार जिले के बाइक सवार की मौत

Jind Road Accident : जुलाना में बिजली के पोल से टकराई बाइक, हिसार जिले के बाइक सवार की मौत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link