Jind Rohtak Bus Kiraya : जींद रोहतक के बीच सफर हुआ महंगा, रोड़वेज ने बढ़ाया किराया

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Rohtak Bus Kiraya Update

Jind Latest News : जींद रोहतक रोड पर सफर करने वाले राहगीरों के लिए बुरी खबर है। जींद रोहतक रोड पर अब सफर महंगा हो गया है। निजी बहन चालकों की पर चाबूक चलने के बाद रोडवेज बसों में सफर भी महंगा हो गया है। रोडवेज बसों में जींद रोड़ से सफर कर रोहतक आना जाना दस रुपए महंगा हो गया। दैनिक यात्रियों का कहना है कि पिछले दो महीनों में रोड़वेज ने 15 रुपए किराया बढ़ा दिया है।

 

जींद-रोहतक रोडवेज बस किराया बढ़ा: दो महीने में 15 रुपये का इजाफा, यात्रियों में रोष

Jind Rohtak Bus Kiraya : जींद रोहतक के बीच सफर हुआ महंगा, रोड़वेज ने बढ़ाया किराया

जींद रोहतक रोड पर चांदी टोल प्लाजा शुरू होने के बाद इस रूट पर दोड़ने वाले वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ने लगा है। वाहन चालकों के साथ-साथ अब रोडवेज बसों में सफर करना भी महंगा हो गया है। बसों में सफर करने वाले यात्रियों की भी जेब ढीली होने लगी है। क्योंकि रोडवेज ने जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा ( Jind Rohtak National Highway toll plaza )  शुरू होने के बाद बेसन के किराए में 10 रुपए का इजाफा कर दिया है। इससे पहले करीब 2 महीने पहले रोहतक में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते रूट डायवर्ट होने के बाद रोडवेज में ₹5 किराया बढ़ाया था। अगर पिछले दो महीना की बात करें तो जींद रोहतक रुट पर ₹15 किराए की बढ़ोतरी कर दी है।

 

Jind Rohtak National Highway Toll Plaza शुरू होने के बाद जींद के साथ-साथ कैथल टोहाना और पंजाब से आने वाले राहगीरों पर भी भारी पड़ रहा है। क्योंकि इस रूट से पंजाब और हरियाणा के दर्जनों बसें हर रोज रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, आगरा, मथुरा आती जाती हैं। जिनमें हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। रोडवेज बसों में किराया बढ़ने के बाद यात्रियों और बस कंडक्टरों के बीच कई बार बहस देखने को मिल रही है।

 

Jind Rohtak Bus Kiraya बढ़ने से यात्रियों में रोष

यात्रियों का कहना है कि Jind Rohtak Road पर टोल प्लाजा की वसूली दी यात्रियों से की जा रही है जबकि इसका फायदा रोडवेज को हो रहा है। हाईवे पर सफर करने से बसों में टूट-फूट कम होती है जिसकी एवरेज में उन्हें टोल देना होता है। लेकिन रोडवेज बसों से रसूल जाने वाला टोल टैक्स भी यात्री किराए में बढ़ोतरी करके यात्रियों से वसूलना सरासर गलत है।

दैनिक यात्री हरदीप, अशोक, संदीप, बिजेंद्र, रणबीर, नरेश इत्यादि ने बताया कि जींद रोहतक रोड पर रोडवेज बसों में 2 महीने पहले 65 रुपए किराया लिया जा रहा था। लेकिन पुल निर्माण की वजह से रूट को डायवर्ट किया गया तो रोडवेज ने 5 रुपए किराया बढ़ा दिया। इसके बाद जिसे रोहतक का 70 रुपए किराया लिया जाने लगा। लेकिन दो महीना के अंदर है गांव चांदी के पास जींद रोहतक रोड पर टोल टैक्स शुरू होने की वजह से रोडवेज ने अब किराए में 10 रुपए का इजाफा कर दिया है। इस किराए के बोट के बाद रोडवेज का समय जींद रोहतक का किराया 80 रुपए कर दिया गया है।

 

Jind Rohtak Bus Kiraya : जींद रोहतक के बीच सफर हुआ महंगा, रोड़वेज ने बढ़ाया किराया

इस संबंध में जब जींद रोडवेज के दी जसमेर खटकड़ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू होने के बाद रोडवेज ने 10 रुपए किराया बढ़ाया है। हरियाणा रोडवेज की बसों में किराया बढ़ने से पहले पंजाब रोडवेज ने पहले ही 10 रुपए का किराए में इजाफक कर दिया था। अब जींद से रोहतक का किराया 80 रुपए कर दिया गया है। अगर बसों की दूरी रूट डायवर्ट की वजह से बड़ी है और किराया बढ़ाया गया है तो रूट पर दूरी कम होने के बाद किराया कम कर दिया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज बस पलटी, यात्रियों में मची चीख पुकार, 15 घायल,

रेलवे लाइन पर मिला शव, युवक के हाथ बंधे, गले में बंधा मिला कपड़ा,

फौजी के साथ साल के बेटे ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading