Julana jewellers loot update News : सोना चांदी लूट मामला सुलझा, लव मैरिज के बाद लूटेरा बना युवक

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Jind Rohtak Road Julana jewellers loot update

Jind Latest News : जींद रोहतक रोड़ पर जुलाना क्षेत्र के गांव पोली के पास ज्वेलर्स के साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों तक पहुंचाने के लिए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाली और काफी कॉल रिकॉर्डिंग से वारदात को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन एक कॉल रिकॉर्डिंग में पूरे मामले से पर्दा ही उठा दिया। इस लूट का मास्टरमाइंड अनिल ज्वेलर्स का रिश्तेदार ही निकला जिसे कुछ दिन पहले ही लव मैरिज की थी और लव मैरिज करने के बाद वह लुटेरा बन गया।

 

Julana jewellers loot update : रिश्तेदार को बनाया लूट का पहला शिकार

Julana jewellers loot update News : सोना चांदी लूट मामला सुलझा, लव मैरिज के बाद लूटेरा बना युवक
Jind latest News

Jind Julana News : 7 जुलाई को जींद के भिवानी रोड पर ज्वेलर्स की दुकान करने वाला अनिल रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और 10 तोले सोने के जेवरात लेकर जिद अपनी दुकान पर आ रहा था। पोली गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने उसकी बाइक के आगे बाइक अड़ा कर हमला कर दिया था और पिस्तौल तानकर उससे सोने और चांदी से भरे बैग को छीन कर मुंह से फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल अनिल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अनिल की शिकायत पर पुराना थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके शुरू कर दी थी।

 

Julana jewellers loot update : पुलिस ने खंगाली दर्जनों सीसीटीवी फुटेज

Jind jewellers loot update : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए जुलाना थाना पुलिस और चाहिए पुलिस के साथ-साथ सीआईए पुलिस और साइबर सेल ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाली। ताकि इस ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझाने में मदद मिल सके। अनिल जिस दुकान से अक्सर आभूषण लेकर आता जाता है उसे दुकान से लेकर जींद बाईपास तक पुलिस ने हर सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा। इन सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले हर शख्स की एक्टिविटी पर गौर किया। इन सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक युवक पर शक हुआ लेकिन हेलमेट पहने होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई।

 

ज्वेलर्स अनिल लूट मामले का पर्दाफाश
Julana jewellers loot update News : सोना चांदी लूट मामला सुलझा, लव मैरिज के बाद लूटेरा बना युवक
Julana News Today

Jind crime news : पुलिस ने इस मामले में ज्वेलर्स अनिल के नौकर बुढ़ा बस्ती निवासी साहिल से भी पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। पुलिस को साहिल के मोबाइल फोन में एक कॉल रिकॉर्डिंग मिली। जिसमें साहिल और अनिल के रिश्तेदार जुलाना निवासी हरिओम की बातचीत रिकॉर्ड थी। पुलिस शक की सुई तुरंत घूम गई और पुलिस ने साहिल और हरिओम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि इस मामले का एक आरोपित पानीपत निवासी अभिषेक अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 

लव मैरिज करने वाला हरिओम एक महीने तक भी नहीं उठा पाया पत्नी का खर्च

Jind police पूछताछ में हरिओम ने ( Julana jewellers loot update ) खुलासा करते हुए बताया कि गुरुग्राम की एक कंपनी में नौकरी करता था। उसने करीब 1 महीने पहले जुलाना की रहने वाली एक युवती के साथ लव मैरिज की थी और उसके बाद उसने गुरुग्राम कंपनी की नौकरी को छोड़ दिया। वह अपनी पत्नी के साथ जुलाना में ही एक किराए के मकान में रहने लगा लेकिन नौकरी चली जाने की वजह से उसके पास पैसों की तंगी हो गई। हरिओम ने बताया कि उसके स्टेटस के हिसाब से उसे कोई काम धंधा नहीं मिल रहा था तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना ली।

लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रिश्तेदार को बनाया निशाना

Julana jewellers loot update : हरिओम ने बताया कि जींद निवासी ज्वेलर्स अनिल उसका रिश्तेदार है और वह अक्सर उसके पास आता जाता रहता है। अक्सर आने-जाने की वजह से ही अनिल की दुकान पर काम करने वाले उसके कारीगर साहिल से भी उसकी जान पहचान हो गई और बातों बातों में उसने साहिल का मोबाइल नंबर भी ले लिया। धीरे-धीरे वह फोन पर साहिल से बातचीत करने लगा और अनिल की हर एक्टिविटी के बारे में पूछताछ करता रहता है। ताकि मैं मुद्दे की बात होने पर किसी को कोई शक भी ना हो। 7 जुलाई को भी जब अनिल 420 ग्राम सोना 5 किलो चांदी और 10 तोले सोने के जेवरात लेने के लिए रोहतक गया हुआ था तो हरिओम और साहिल की आपस में फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में हरिओम ने पूछा कि अनिल देवराज कहां से लेकर आता है और आज कितना माल लेकर आएगा। साहिल ने भी अनिल का रिश्तेदार समझ कर सारी बातें विस्तार से बता दी।

 

पोली गांव के पास दोस्तों को पहले से किया खड़ा, आते ही अड़ा दी बाइक

हरिओम ने बताया कि साहिल से बातचीत होने के बाद उसने अपने दोस्तों को पूरे गांव के पास एक पुलिया पर खड़ा कर दिया और खुद रोहतक से अनिल का पीछा करने लगा। जब अनिल गांव पोली के पास पहुंचा तो उसने अपने साथियों से कहकर उसकी बाइक के आगे बाइक अड़ा कर गिरा दिया। जब अनिल गिर गया तो उसके ऊपर उन्होंने हमला कर दिया और अनिल के बाइक लेकर भी भगाने का प्रयास किया लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद सातवां आरोपित मुख्य से अनिल का सोना, चांदी‌ और जेवरात से भरा बैग छीनकर भाग गए।

50 लाख रुपए के जेवरात की लूट

पुलिस पूछताछ में हरिओम ने बताया कि उसने इस वारदात को अंजाम देने के लिए अनिल के कारीगर साहिल के अलावा अपने दोस्त जतिन सुमित रवि वर्मा विशाल और पानीपत के रहने वाले अभिषेक उर्फ शेखू का सहारा लिया। ताकि लूट की बड़ी वारदात होने पर उनके पास जो पैसों की तंगी है वह काफी समय के लिए दूर हो जाएगी। क्योंकि अनिल के पास उसे दिन 420 ग्राम सोना 5 किलो चांदी और 10 तोले सोने के जेवरात थे जिनकी कीमत 50 लाख ख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

 


जींद पुलिस ने सबूत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ज्वेलर्स अनिल के रिश्तेदार जुलाना निवासी हरिओम, जतिन, सुमित, साहिल,मुआना निवासी रवि वर्मा, विकास नगर निवासी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पानीपत का रहने वाला अभिषेक उर्फ शेखू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://fenoofaussut.net/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading