Jind woman drugged nude video threat case
जींद होटल में ले जाकर महिला को नशीला पदार्थ पिलाया, फिर न्यूड फोटो व वीडियो बनाई
Jind News : जींद जिले के एक गांव के रहने वाले युवक द्वारा एक महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके अश्लील फोटो, वीडियो बनाने और उन्हें वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
नरवाना में महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर बनाए अश्लील वीडियो — वायरल करने की धमकी,
नरवाना शहर की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी कैथल में हुई है। वह जिले के एक गांव के युवक को 2-3 साल से जानती है। जब वह नरवाना कॉलेज में पढ़ाई के लिए घर से जाती थी तो उक्त युवक उसका पीछा करता था। लगभग 2 साल पहले उक्त युवक उसका पीछा करता हुआ कॉलेज आया और कहने लगा कि तुम मेरे साथ एक बार चाय पी लो। फिर पीछा नहीं करूंगा।
महिला ने युवक से पीछा छुड़वाने के लिए उसकी बात मान ली। उसके बाद महिला नरवाना के एक होटल में चली गई। जिसके बाद युवक ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिलाकरपिला दिया। जिसके कारण उसे चक्कर आने लगे और बाद में वह बेहोश हो गई। जब महिला को होश आया तो उक्त युवक ने उसे घर के पास छोड़ दिया।
उसके बाद महिला की उसके साथ कोई बातचीत नहीं हुई। शादी के 2 महीने के बाद उक्त युवक का फोन आया। जिसने कहा कि उसके फोन में महिला की न्यूड फोटो, वीडियो ( nude video threat case ) हैं। अगर उससे बात नहीं की तो वह उन्हें वायरल कर देगा। महिला जब मायके आई तो उक्त युवक उससे मिलने के लिए घर के पास आ गया।
इस पूरे मामले को लेकर महिला ने सारी बातें अपने भाई को अवगत करवा दीं। उसके बाद उक्त युवक को गली में पकड़ लिया और तुरंत पूरी घटना के बारे में पुलिस को डायल 112 को कॉल करके मौके पर बुलाया। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में नरवाना शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















