Jindal Park mil Gate Hisar City illegal weapons
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने गश्त के दौरान मिल गेट एरिया स्थित जिंदल पार्क से एक युवक को 32 बोर के अवैध देशी पिस्तौल (illegal weapons) और जिंदा कारतूसों सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में अवैध हथियार सहित पकड़े गए आप कितने सूखने वाला खुलासा किया है। आप पुलिस हिसार शहर में अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले आरोपित की तलाश करने में लगी हुई है। ( Hisar City News )
हिसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए गश्त कर रही थी कि इसी दौरान खास मुख फिर से सूचना मिलेगी हिसार के मिल गेट एरिया स्थित जिंदल पार्क मैं एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। मुखबिर ने बताया कि अगर कौन सी पुलिस छापेमारी की जाए तो आरोपित अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। ( Hisar Crime News Today )
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए तुरंत ही जिंदल पार्क मिल गेट पर छापेमारी कर बताए गए हुलिए के मुताबिक युवक को हिरासत में लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके जींस की पेंट की जेब से एक 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ। जब इस पिस्टल के बारे में उसे नहीं कर पाया। ( Hisar City crime news )
पुलिस ने जब युवक के पास से बरामद अरविंद पिस्तौल की मैगजीन निकाल कर उसे खाली किया तो उसके अंदर से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम आरोपित को अपने साथ ले गई और उसके खिलाफ मिल गेट एरिया स्थित एचटीएम पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। ( Mil Gate Hisar crime news)
जब इस पिस्टल के बारे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चार-पांच दिन पहले ही मुल्तानी चौक एरिया के रहने वाले एक युवक से इसको लेकर आया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित ने अपनी पहचान शिव नगर मिल गेट एरिया हिसार निवासी मोहित पुत्र राजेश कुमार के रूप में बताई। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है और उस द्वारा दिए गए सुराग के मुताबिक हिसार शहर में अवैध हथियारों का धंधा करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। ( Hisar police Action )