JJP gave a blow to BJP
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पटका पहनाकर किया पार्टी में शामिल
 |
| डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पवन गंगवा को पार्टी का पटका पहनाकर जजपा में शामिल करते हुए। |
पवन गंगवा भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की युवा टीम के थे अहम सदस्य
हिसार : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार जनता के मध्य उपस्थित रहकर संगठन के विस्तार व आगामी चुनावों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दे रहे है। उनकी जनता के बीच रहकर उनकी सुनवाई करने की शैली से युवा वर्ग काफी प्रभावित है। इसी कड़ी में नलवा हल्के के युवा भाजपा नेता पवन गंगवा ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में भाजपा छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर विधिवत तौर पर पार्टी में शामिल किया और उन्हें हर तरह से मान सम्मान देने का आश्वासन दिया, साथ ही साथ कहा कि पवन गंगवा के जेजेपी में शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी को और मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि पवन गंगवा जिला परिषद का चुनाव लड़ने के साथ साथ युवा कांग्रेस में भी पदाधिकारी रह चुके है और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई की युवा टीम के अहम सदस्य होने के साथ साथ डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा के परिवार से भी है।
युवा नेता पवन गंगवा ने कहा कि आज का युवा वर्ग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मिलनसार शैली से बेहद प्रभावित है और इसी कारण क्षेत्र के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने जेजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। पार्टी उनकी जंहा भी जिम्मेदारी लगाएगी वे उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अमित बूरा, हलकाध्यक्ष राजेश झाझड़िया, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ अजीत सिंह, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जिला पार्षद सुनील मूण्ड, पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा व अनूप लेगा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.