https://directads.adclickppc.com/dl/?5c635283-1c15-45a7-91a3-ebfbaf70a9f1

हांसी में भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में पत्रकार से मारपीट, गोली मारने की धमकी, कपड़े फाड़े

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Journalist beaten up, threatened with shooting, clothes torn at BJP candidate’s event in Hansi, Hansi news,

Haryana News Today: हांसी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना के रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए और आरोप है कि आरोपियों ने पत्रकार को गोली मार कर उड़ाने की भी धमकी दी है साथ ही उसकी जेब से हजारों रुपए निकाल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पत्रकार के बयान दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है। वहीं घायल पत्रकार से मिलने के लिए अस्पताल में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल मक्कड़ जय सिंह पाली सहित अनेक नेता पहुंचे।

हांसी के पत्रकार ललित भारद्वाज ने बताया कि रविवार को भाजपा प्रत्याशी विनोद भयाना के कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए वह उनके कार्यक्रम में गया था और वहां पर तीन चार लोग वह आए हुए थे जो उसे पिछले काफी समय से परेशान कर रहे हैं। उन लोगों ने देखते ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। ललित भारद्वाज का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी जेब में रखें 6 हजार रुपए की नगदी भी निकाल ली और जब लोगों ने बीच बचाव किया तो आरोपित उसे गोली मारकर उड़ने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

पत्रकार का आरोप है कि आरोपियों ने ब्राह्मण समाज के लिए भी गलत शब्दों का प्रयोग किया है और आरोपित उसे बार-बार परेशान कर रहे हैं। लोगों ने घायल पत्रकार को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल पत्रकार के बयान दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

उधर कांग्रेस हांसी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल मक्कड़, जयसिंह पाली, सुमन शर्मा शहीद नगर परिषद के अनेक पार्षद और अनेकगणमान्य लोग घायल पत्रकार से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में गुंडागर्दी तो बड़ी ही थी और अब सरेआम पत्रकारों पर भी भाजपा के कार्यक्रमों में हमला होने लगा है। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

//madurird.com/5/9669889 https://vaugroar.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading