Kanwariyas having fun at National Highway Bastara Toll
सावन माह में शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा जोरों पर है।श्रद्धा और आस्था के इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में National Highway बसताड़ा टोल प्लाजा पर बीती रात कुछ युवा डीजे की धुन पर सड़क पर खड़े होकर झूमने लगे।
National Highway toll पर कांवड़ियों का तांडव
युवकों ने अपनी बस को National Highway Bastara Toll प्लाजा के पास रोक दिया और लगभग 1 घंटे तक उत्पात मचाते रहे। इस दौरान National Highway पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने जब कांवड़ियों की इस हरकत का विरोध किया तो उन्होंने अनसुना कर दिया। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सांझा करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने समझा-बुझाकर किया रवाना
यही नहीं, National Highway Bastara Toll पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर वहां से रवाना किया व यातायात सामान्य किया गया। प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा के दौरान डीजे बजाने, ट्रैफिक रोकने या किसी प्रकार की सार्वजनिक अव्यवस्था को अंजाम देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.