Karnal indri NDPS Act Case Haryana crime update
Karnal News : करनाल पुलिस एंटी नारकोटिक्स टीम ने इंद्री एरिया में छापेमारी की छापेमारी के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों पर कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। दोनों नशा तस्करों के खिलाफ कुंजपुरा थाना में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Indri News Today: 19 ग्राम स्मैक सहित मोटरसाइकिल सवार दो नशा तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह के नेतृत्व में की इस कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार दोनों साथ आस्कारों को 19 ग्राम स्मैक सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की पहचान अंकित पुत्र संतलाल, निवासी गांव नगला रोडान 2. प्रदीप कुमार पुत्र चरण सिंह, निवासी गांव नौरता, थाना इंद्री, जिला करनाल के रूप में हुई।
कुंजपुरा थाना में एनडीपीएस का मामला दर्ज
इस संबंध में एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना कुंजपुरा, करनाल में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर जांच इकाई द्वारा अग्रिम अनुसंधान जारी।
