Karnal Municipal Corporation feat : पैचवर्क की जगह ढाई करोड़ का नया टेंडर, MLA के तेवर देख छूटे पसीने

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Karnal Municipal Corporation feat: New tender of Rs. 2.5 crore instead of patchwork

करनाल में सड़क निर्माण पर बवाल: पैचवर्क की जगह ढाई करोड़ का नया टेंडर, विधायक ने जताई नाराज़गी

हरियाणा में पिछले काफी समय से जर्जर पड़ी सड़कों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। लेकिन करनाल नगर निगम के अधिकारियों का कारनामा सामने आने पर विवाद बढ़ गया है। अधिकारियों ने ढाई करोड रुपए की ग्रांट का गबन करने के लिए ठीक-ठाक सड़क को दोबारा से निर्माण कार्य का शुभारंभ करने की सारी तैयारी कर ली। लेकिन जैसे ही विधायक पहुंचे तो सड़क की हालत देखकर वह अधिकारियों पर बिगड़ गए। विधायक के तेवर देखकर अधिकारियों के पसीने छूटने लगे। दरअसल करनाल में एक सड़क के पुनर्निर्माण के टेंडर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विधायक जगमोहन आनंद ने ढाई करोड़ की लागत पर हो रहे निर्माण को गैरज़रूरी बताया और टेंडर को कैंसल करने की मांग की। जानें पूरा मामला।

करनाल नगर निगम की तरफ से ढाई करोड रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी की सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य का टेंडर भी जारी कर दिया और इसका शुभारंभ करने के लिए मेयर सहित विधायक जगमोहन आनंद को भी आमंत्रित किया गया। इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मेयर रेणु बाला गुप्ता शाहिद पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता भी पहुंचे हुए थे।

जैसे ही विधायक जगमोहन आनंद समारोह स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने वाली सड़क के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस सड़क पर ढाई करोड रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाना है। अधिकारियों की बात सुनकर और सड़क के हालात देखकर विधायक के तेवर एकदम से बदल गए। उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने के आदेश दिए।

 

विधायक की फटकार के बाद अधिकारियों के पांव के नीचे से जमीन खिसकने लगी और उन्होंने एक्सईएन मोनिका शर्मा को मौके पर बुलाया। जब एक्सईएन मोनिका शर्मा मौके पर पहुंची तो विधायक जगमोहन आनंद ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और सड़क के निरीक्षण करने के लिए गाड़ी को इस सड़क पर दौड़ा दिया। अधिकारी मोनिका शर्मा को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि विधायक ने उन्हें डांटे हुए पूछा कि क्या इसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करना है तो उन्होंने हां करने के लिए अपनी गर्दन हिलाई। जब उन्होंने इस सड़क से संबंधित है जानकारी मोनिका शर्मा से मांगी तो पता चला कि इस सड़क निर्माण कार्य पर स्मार्ट सिटी के तहत ढाई करोड रुपए खर्च करने हैं।

 

इस निर्माण का जिम्मा पहले हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सौंपा गया था, लेकिन टेंडर जारी होने के बाद निर्माण का जिम्मा करनाल नगर निगम को सौंप दिया गया। अक्टूबर 2024 में इस निर्माण का टेंडर जारी हुआ था। विधायक ने कहा कि यह सड़क जहां से खराब है, वहां पैचवर्क करके इसे ठीक किया जा सकता है। ऐसे में सरकारी राशि को व्यर्थ में इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। विधायक की बात सुनकर एक्सईएन मोनिका शर्मा की जुबान हलक में ही अटक गई। इस राशि से उन सड़कों को दुरुस्त किया जा सकता है, जिनकी वास्तव में हालत खराब है। इस टेंडर को कैंसल किया जाना चाहिए।

पूर्व जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निगम के तकनीकी सलाहकार महिपाल सिंह से बातचीत की थी। उनकी सलाह यही थी कि इस सड़क पर पैचवर्क किया जाना चाहिए। इस पर सवाल खड़ा हुआ कि निगम के तकनीकी सलाहकार की सलाह भी इस निर्माण को लेकर नहीं मानी गई। ऐसे में एक्सईएन मोनिका शर्मा पर फिर सवाल खड़ा हुआ। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि इस जगह पर पहुंचने के बाद उन्हें लगा कि इस सड़क पर रिपेयर का काम किया जा सकता है। लिहाजा इस कार्य के टेंडर को कैंसल करवाया जाएगा। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मामले में जवाबदेही तय की जाएगी।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading