Karnal Road Accident: Canter driver killed after hitting trolley laden with rice
निसिंग : झज्जर के जासवा से सीमेंट की प्लाई लेकर करनाल जा रहे कैंटर की कतलाहेडी बस अड्डा के पास सड़क पर चावल से भरी ट्राली से टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक केबिन में फस गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हाइड्रा की मदद से केबिन में फंसे कैंटर चालक को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया। मृतक के स्वजन ने ट्रैक्टर ट्राली चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। पुलिस ने झज्जर के सहलंगा निवासी चचेरे भाई अशोक कुमार की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
अशोक कुमार ने बताया कि उसका भाई सुरेंद्र बीते कई वर्षों से वाहन चालक का काम करता है। जो कैंटर में छत प्लाई लेकर जासवा से करनाल जा रहा था। सुबह चार बजे के करीब उसका भाई एनएच 709ए से असंध करनाल मार्ग स्थित कतलाहेडी बस अड्डा के पास पहुंचा। जहां सड़क पर ओवरलोडेड चावल से भरी ट्राली खड़ी थी। जिसके एक साइड के पहियों की हवा निकली हुई थी। ट्राली पर कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। सुबह के समय अंधेरे व हल्की धुंध में दृश्यता कम होने के कारण कैंटर सीधे ट्राली के पिछले हिस्से में टकरा गया। इससे सुरेंद्र पेंटर केबिन में फंस गया। गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से केबिन को तोड़कर सुरेंद्र को बाहर निकाल।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.