Kharkhauda student death case filed against principal and teacher
Sonipat News Today : खरखौदा के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की वर्ष 2023 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतक के पिता द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को भेजे गए पत्र के आधार पर आयोग ने प्राचार्य और शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। खरखौदा थाना पुरिया को इस मामले में कार्रवाई शुरू है।
एक नवंबर 2023 को संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान हुई थी, मंडोरी के छात्र की मौत का मामला
दलबीर ने आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। पत्र में उन्होंने बताया कि उनका बेटा शिवम नौवीं कक्षा का छात्र था, जिसने घर आकर बताया कि शिक्षिका सरिता देवी उसके साथ द्वेष रखती हैं और उसे बिना कारण पीटती हैं। 26 अक्टूबर 2023 को दलबीर ने शिक्षिका से इस विषय में बात की, लेकिन प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। अगले दिन शिवम स्कूल से लौटते समय गंभीर रूप से घायल था।
उसकी पत्नी ने जब उससे पूछा, तो शिवम ने बताया कि शिक्षिका ने उसे जातिसूचक शब्दों के साथ पीटा है। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और एक नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दलबीर ने शिक्षिका और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया है। अब मामला दर्ज होने पर पुलिस मामले की जांच करेगी।
मामले में प्राचार्य और शिक्षिका पर केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
- प्रेम सिंह, प्रभारी, बाना खरखौदा